15 रू. बाल्टी खरीदने वाले नागरिकों को आज निगम का पेयजल मिला।
ग्वालियर दिनांक 09 मई 2008- माधौगंज थाना क्षेत्र में लक्कड़खाना में निवास करने वाले देवेन्द्र भकारिया, अनिल सोनी, रामबाबू शिवहरे द्वारा महापौर को आज माधौगंज का निरीक्षण करने पर बताया गया कि वे अभी तक 15 रू. में एक बाल्टी पानी खरीद रहे थे किन्तु आज उन्हें नगर निगम का पानी प्राप्त हुआ । महापौर द्वारा उन्हें अवगत कराया कि यह पानी सिकंदर कम्पू टंकी के 5 मीटर भरे जाने के कारण आया है । भविष्य में भी मेरे द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हर हाल में सिकंदर कम्पू की टंकी उच्चतम क्षमता तक पानी भरा जाकर नागरिकों को आज की तरह पानी उपलब्ध कराया जायेगा।
महापौर द्वारा स्थल पर ही अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि इस प्रकार की व्यवस्थायें की जायें कि सिकंदर कम्पू की टंकी से पानी का ऐसा वितरण बनाया जाये कि प्रत्येक राईडर तथा स्लूज बाल्ब खोलने के लिये अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ताकि निश्चित समयावधि तक टंकी में पानी समान मात्रा में सभी नागरिकों को वितरित हो सके । उन्होंने कहा कि यह टंकी लश्कर पश्चिम क्षेत्र के एक बड़े एरिये को कवर करती है । हेम ंसिंह की परेड, 6 न. गली के नागरिकों द्वारा भी राईडर ऑपरेशन कर सिकंदर कम्पू में पानी को गली तक इस पहुंचाने की मांग की गई जिस पर महापौर द्वारा अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।
बिलगईयों का पुरा में आज सिकंदर कम्पू की टंकी को 3 माह में पहली बार पानी पहुंचा। वहां के नागरिक मनोज कुमार कुशवाह, रूपेश कुमार रिठौरिया, सुरेश कुशवाह, एडवोकेट द्वारा टंकी से पानी उनके घर पहुंचने के लिये महापौर को धन्यवाद दिया गया। महापौर द्वारा अनवरत पानी सप्लाई के लिये लीकेज मरम्मत करने के निर्देश दिये गये ।
जैन मंदिर के सामने मामा के बाजार निवासी सुरेश शर्मा, डॉ. हरिचरण सिंह द्वारा बलशाली मौहल्लेवासियों द्वारा मनमानीपर्ूण्ण तरीके से स्लूज बाल्ब आपरेशन की शिकायतें की गई इस पर महापौर द्वारा पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने के आदेश दिये गये।
महापौर द्वारा अपने निरीक्षण दौरे में सिकंदर कम्पू क्षेत्र में गुर्जर मौहल्ला में कम दबाव से पानी आने के कारण टैंकरों से अनवरत पानी सप्लाई के निर्देश दिये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें