शनिवार, 10 मई 2008

सिकंदर कम्पू टंकी वितरण व्यवस्था का महापौर द्वारा घर-घर जाकर निरीक्षण

सिकंदर कम्पू टंकी वितरण व्यवस्था का महापौर द्वारा घर-घर जाकर निरीक्षण

 

ग्वालियर दिनांक 09 मई 2008- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज प्रात: सिकंदर कम्पू क्षेत्र में स्थापित टंकी से पेयजल प्रदाय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण मामा का बाजार, सब्जी मण्डी, हैदरगंज, बिलगईयों का पुरा इत्यादि क्षेत्रों में किया गया विगत दिवस महापौर द्वारा पी.एच.. अधिकारियों को गोरखी टंकी तथा सिकंदर कम्पू की टंकी भरने के लिये निर्देश दिये गये थे महापौर के निर्देशों के क्रम में सिकंदर कम्पू की टंकी जिस पर अभी तक पर्याप्त पानी नहीं भरा जाता था सिकंदर कम्पू के राईडराें तथा स्लूज बाल्बों पर पर्याप्त नियंत्रण कर उस टंकी की 3.70 मीटर भरा गया

       आज इन टंकी के पानी के वितरण की व्यवस्था का निरीक्षण जब महापौर द्वारा किया गया तो इस टंकी से पानी लेने वाले क्षेत्र मामा का बाजार, सब्जी मण्डी, हैदरगंज, बिलगईयों का पुरा, हेम ंसिह की परेड, बाराबीघा, ईमलीनाका, हरितवाल के अस्पताल के सामने के क्षेत्रों में जहां कम टंकी भरी जाने के कारण कम दबाव से पानी पहुंचने से नागरिकों को महीनों से पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा था । आज आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त पानी प्राप्त हुआ । अभी उक्त व्यवस्था पी.एच.ई. अमले द्वारा राईडरों तथा बाल्ब के ऑपरेशनों में किये गये सुधार । मदाखलत तथा पी.एच.ई. के कर्मचारियों द्वारा रात्रि में पानी के अपव्यय रोकने के लिये की गई पेट्रोलिंग के कारण्ण संभव हो सकेगी। उपरोक्त बाधाओं के कारण राईडरों के खोले रहने से तथा जनता द्वारा मनमाने तरीके से स्लूज बाल्ब के उपयोग करने से मोतीझील से पानी इन टंकियों पर पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच रहा है ।

       महापौर की कसावट से पी.एच.ई. अमला हरकत में आया पिछले दिनों पी.एच.ई. अमले द्वारा एक ऐसे किरायेदार का नल काटा गया जो एक माह से अपना नल खोलकर शहर से बाहर गया था । महापौर द्वारा पी.एच.ई. अमले को निर्देश दिये गये हैं कि सिकंदर कम्पू तथा गोरखी की टंकियों में पर्याप्त क्षमता के साथ भरी जावें तथा जिस प्रकार आज नागरिकों को इन टंकियों के बनने से पर्याप्त पानी मिला है यह व्यवस्था अनवरत जारी रखी जावे ।

       निरीक्षण में महापौर के साथ प्रभारी निगमायुक्त राजेश बाथम, जल प्रभारी दत्तात्रेय भालेराव, उपायुक्त लश्कर पश्चिम अभय राजनगांवकर, सहायक आयुक्त लश्कर पश्चिम जयकिशन गौड़, उपायुक्त मुरार एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट उदय के अधिकारी के.के. श्रीवास्तव, कार्यपालनंयत्री पी.एच.ई. बाथम तथा सहायकयंत्री पी.एच.ई. गुप्ता उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: