शनिवार, 10 मई 2008

तवर को भावभीनी विदाई

तवर को भावभीनी विदाई

ग्वालियर 9 मई 08 सहायक ग्रेड-3 श्री एल.एन. तवर को आज संध्या संभागीय जनसंपर्क कार्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी श्री तवर यहां से स्थानांतरित होकर जनसंपर्क संचालनालय भोपाल गये हैं जनसंपर्क परिवार से लेकर ग्वालियर एवं चंबल संभाग के पत्रकारों में खासे लोकप्रिय रहे श्री तवर की विदाई के अवसर पर जनसंपर्क परिवार के सभी सदस्यों ने उनके कार्य व्यवहार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की साथ ही उनके उनके परिवार की उत्तरोत्तर प्रगति और सुखद भविष्य की कामना की श्री तवर की विदाई के अवसर पर संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाष अरोड़ा, सहायक संचालक श्री डी.डी. शाक्यवार श्री अनूप सिंह भारतीय तथा सर्वश्री हितेन्द्र सिंह भदौरिया, एन.के. गुलाटी, आर.सी. इंदौरिया, रतीराम शाक्य, विजय बहादुर सिंह चौहान, रमेश कुशवाह, भूपेन्द्र भारद्वाज, संतोष बाथम, मोहन सोनी, शंकर श्री नवल आदि मौजूद थे

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: