शुक्रवार, 9 मई 2008

संभाग में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 32 प्रकरण पंजीबध्द

संभाग में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 32 प्रकरण पंजीबध्द

ग्वालियर 7 मई 08 केरोसिन की काला बाजारी और अपमिश्रण की रोकथाम के लिये चलाई गई मुहिम के तहत पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान ग्वालियर संभाग में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 32 प्रकरण पंजीबध्द कर लगभग 59 हजार 902 लीटर केरोसिन जप्त किया गया जिसकी अनुमानित लागत 2 करोड़ 41 लाख 31 हजार रूपये बताई गई है

       प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 15 प्रकरण ग्वालियर जिले में पंजीबध्द किये गये हैं । मुहिम के दौरान 12 हजार 152 लीटर अवैद्य केरोसिन जप्त किया गया । जिसकी अनुमानित लागत 14 लाख 85 हजार रूपये बताई गई है । शिवपुरी जिले में 6 प्रकरण पंजीबध्द कर 42 हजार 69 लीटर अवैद्य केरोसिन जप्त किया गया । गुना जिले में 5 प्रकरण पंजीबध्द कर एक हजार 579 लीटर अवैद्य केरोसिन जप्त किया गया दतिय और अशोकनगर जिले में 3-3 प्रकरण पंजीबध्द कर क्रमश: 4 हजार 80 और 22 लीटर अवैद्य केरोसिन जप्त किया गया । इसमें से अशोक नगर जिले से एक प्रकरण न्यायालय में प्रचलित है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: