कपिलधारा उपयोजना अनुसूचित जाति व जनजाति के हितग्राहियों की सूची मांगी
ग्वालियर 7 मई 08 । जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना की ''कपिल धारा'' उपयोजना के तहत कुंआ व पोखर इत्यादि सिंचाई के साधन विकसित किये जा रहे हैं । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों की सूची जल्द से जल्द भेजने को कहा है । उन्होंने बताया कि चयनित हितग्राहियों को कपिलधारा उपयोजना का लाभ देने के साथ-साथ आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से मोटर, डीजल पम्प व पाईप लाइन आदि उपलब्ध कराये जायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें