ग्वालियर संभाग में 40 हजार 700 से अधिक बच्चों को रोग निरोधक टीके लगाये गये
ग्वालियर 12र् मई 08। बच्चों को 6 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिये ग्वालियर संभाग के पांचों जिलों में चालू माली साल के अप्रैल माह में कोई 40 हजार 740 बच्चों को रोग निरोधक टीके लगाये गये । 9 हजार 609 बच्चों को बी.सी.सी, 10 हजार 217 बच्चों को खसरे से बचाव के टीके, 9 हजार 616 पोलियो निरोधक दवा और 9 हजार 627 डी.पी.टी के इन्जेक्शन लगाये गये ।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू माली साल के अप्रैल माह में संभाग में आलोच्य अवधि में ग्वालियर जिले में 3 हजार 376 बच्चों को डीपीटी के टीके लगाये । इसी प्रकार शिवपुरी जिले के 2 हजार 516, गुना जिले के एक हजार 238, दतिया जिले के एक हजार 76 और अशोकनगर जिले के एक हजार 493 बच्चों को डीपीटी के टीके लगाये गये । ग्वालियर जिले में 3 हजार 296, शिवपुरी जिले के 3 हजार 519, गुना जिले के एक हजार 493 बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाई गई।
इसी अवधि में ग्वालियर जिले के 3 हजार 232 बच्चों को बीसीजी के टीके लगाये गये । इसी प्रकार शिवपुरी जिले में 2 हजार 497, गुना जिले में एक हजार 178, दतिया जिले में एक हजार 132, और अशोकनगर जिले में एक हजार 563 बच्चों को बीसीजी के टीके लगाये गये । खसरे से बचाव के लिये ग्वालियर जिले में 3 हजार 67 बच्चों को, शिवपुरी जिले के 2 हजार 497, गुना जिले के एक हजार 23, दतिया जिले के एक हजार 93 और अशोकनगर जिले के एक हजार 53 बच्चों को मीजल्स के टीके लगाये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें