बुधवार, 14 मई 2008

ग्वालियर संभाग में 6 लाख 55 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को मिली 39 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति

ग्वालियर संभाग में 6 लाख 55 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को मिली 39 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति

ग्वालियर 12 मई 08 । ग्वालियर संभाग में वर्ष 2007-08 में आरक्षित वर्गो के 6 लाख 55 हजार 547 छात्र-छात्राओं को 39 करोड़ 54 हजार रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदाय की गई है । जिसमें अनुसूचित जाति के 2 लाख 65 हजार 297 छात्र-छात्राओं को 19 करोड़ 17 लाख 63 हजार रूपये की राशि, अनुसूचित जनजाति के एक लाख 29 हजार 28 छात्र-छात्राओं को 3 करोड़ 30 लाख 6 हजार रूपये की राशि और पिछड़ा वर्ग के 2 लाख 61 हजार 222 छात्र-छात्राओं को 16 करोड़ 52 लाख 85 हजार रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदाय की गई ।

       आदिवासी तथा अनुसूचित जाति कल्न्याण विभाग के संभागीय उपायुक्त श्री के.डी. त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2007-08 में जिलेवार प्रदाय छात्रवृत्ति मे ग्वालियर जिले में अनुसूचित जाति के 99 हजार 499 छात्र-छात्राओं को 13 करोड़ 10 लाख रूपये, अनुसूचित जनजाति के 12 हजार 427 छात्र-छात्राओं को 99 लाख 99 हजार रूपये और पिछड़ा वर्ग के 86 हजार 658 छात्र-छात्राओं को 8 करोड़ 87 लाख 30 हजार रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदाय की गई है ।  शिवपुरी जिले में अनुसूचित जाति के 65 हजार 974 छात्र-छात्राओं को 2 करोड़ 35 लाख 99 हजार रूपये, अनुसूचित जनजाति के 60 हजार 681 छात्र-छात्राओं को एक करोड 18 लाख 80 हजार तथा पिछड़ा वर्ग के 63 हजार 849 छात्र-छात्राओं को 2 करोड़ 96 लाख 12 हजार रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदाय की गई है । गुना जिले में अनुसूचित जाति के 41 हजार 678 छात्र-छात्राओं को एक करोड़ 42 लाख 87 हजार की राशि, अनुसूचित जनजाति के 33 हजार 204 छात्र-छात्राओं को 82 लाख 33 हजार रूपये और पिछडा वर्ग कें 39 हजार 76 छात्र-छात्राओं को एक करोड़ 52 लाख 98 हजार रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदाय की गई है । दतिया जिलें में अनुसूचित जाति के  31 हजार 501 छात्र-छात्राओं को एक करोड़ 35 लाख 81 हजार, अनुसूचित जनजाति के 2 हजार 97 छात्र-छात्राओं को 4 लाख 49 हजार और पिछडा वर्ग के 30 हजार 845 छात्र-छात्राओं को एक करोड़ 62 लाख 5 हजार रूपये की राशि तथा अशोक नगर जिले में अनुसूचित जाति के 26 हजार 645 छात्र-छात्राओं को 92 लाख 71 हजार, अनुसूचित जनजाति के 20 हजार 619 छात्र-छात्राओं को 24 लाख 45 हजार रूपये तथा पिछडा वर्ग के 40 हजार 794 छात्र-छात्राओं को एक करोड़ 54 लाख 40 हजार रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदाय की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: