शुक्रवार, 9 मई 2008

संभाग में 437 नसबंदी ऑपरेशन हुये

संभाग में 437 नसबंदी ऑपरेशन हुये

ग्वालियर 8 अप्रैल 08 छोटा परिवार, सुखी परिवार के उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अप्रैल माह में ग्वालियर संभाग में 437 नसबंदी ऑपरेशन किये गये हैं सर्वाधिक 363 नसबंदी ऑपरेशन ग्वालियर जिले में किये गये हैं शिवपुरी जिले में 47 नसबंदी ऑपरेशन किये गये गुना जिले में 19, दतिया जिले में 3 और अशोकनगर जिले में 5 नसबंदी ऑपरेशन किये गये

10 हजार 700 से अधिक गर्भवती महिलाओं को टी.टी. इन्जेक्शन लगाये

सुरक्षित प्रसव और गर्भ में पल रहे शिशुओं की रक्षा के लिये पिछले अप्रैल माह में ग्वालियर संभाग की 10 हजार 754 गर्भवती महिलाओं को टिटनस टॉक्साइड के इन्जेक्शन लगाये गये।

सर्वाधिक 3 हजार 360 गर्भवती महिलाओं को इन्जेक्शन ग्वालियर जिले में लगाये गये। शिवपुरी जिले में 2 हजार 386, गुना जिले में 2 हजार 3, दतिया जिले में एक हजार 219 और अशोकनगर जिले में एक हजार 766 गर्भवती महिलाओं को टिटनस टॉक्साइड के इन्जेक्शन लगाये गये

 

कोई टिप्पणी नहीं: