रेडक्रॉस ने संपूर्ण जगत को मानव सेवा का पाठ पढ़ाया – न्यायमूर्ति गोहिल
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कार्यक्रम सम्पन्न
ग्वालियर 8 मई 08 । उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री अभय गोहिल ने कहा है कि हैनरी डयूनाट ने 88 वर्ष पूर्व पीड़ित मानवता की सेवा के लिये जों अलख जगाई थी उससे संपूर्ण दुनिया में मानवता की रक्षा के लिये बड़े-बड़े काम हुये हैं । रेडक्रॉस सोसाइटी की ग्वालियर इकाई ने भी दुखी व असहाय लोगों की सेवा के क्षेत्र में बड़े आयाम स्थापित किये हैं । आशा है कि मानवता की सेवा की दिशा में ग्वालियर रेडक्रॉस के कदम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे । श्री गोहिल आज यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में विश्व रेडक्रॉस की 88वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ।
न्यायमूर्ति श्री गोहिल ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ की गई पहल को सफलता अवश्य मिलती है । अत: मानव सेवा के काम में कभी निराश न होकर प्रयास जारी रखना चाहिये । यदि हम मानव सेवा व प्रकृति के संरक्षण के लिये एक भी आदमी की सोच में परिवर्तन कर पाते हैं तो हमारी पहल अवश्य सफलता के सोपान तक पहुंचेगी । उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी की ग्वालियर शाखा द्वारा असहायों को भरपेट भोजन देने की पहल की भी सराहना की ।
जीवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति श्री आर.आर. दास ने कहा कि विश्व रेडक्रॉस सोसाइटी ने प्रकृति के संतुलन के लिये मिलजुलकर मौसम परिवर्तन का जो संकल्प लिया है वह आज की सबसे महती आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकृति की वजह से मनुष्य का प्रादुर्भाव हुआ है उसी मनुष्य के द्वारा प्रकृति का अति दोहन किया गया है, जिससे वायुमंडल का संतुलन बिगड़ा है और संपूर्ण पृथ्वी का तापमान बढ़ने लगा है । उन्होंने संपूर्ण विश्व पर आसन्न संकट का उल्लेख करते हुये कहा कि यदि अब संपूर्ण पृथ्वी के तापमान में एक डिग्री सेण्टीग्रेड की भी वृध्दि हुई तो इतनी वर्फ पिघलेगी जिससे समुद्र का जल स्तर लगभग 4 से 5 मीटर तक बढ़ सकता है, जिससे हमारे देश के चैन्नई व मुम्बई जैसे समुद्र के किनारे बसे शहर तथा हॉलैण्ड जैसे राष्ट्र जलमग्न हो सकते हैं । श्री दास ने प्रकृति के प्रकोप से दक्षिणी चीन एवं इक्वाडोर में हुये फसलों, खेती व भूमि के विनास का उल्लेख भी किया । उन्होंने कहा कि यदि हम प्रकृति के सहयोगी बन जायें तो हम मानव सभ्यता पर उमड़ रहे खतरे को टाल सकते हैं ।
श्री माणक रतन भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट इंदौर के श्री रतन भंडारी ने महावीर मेडीकल इक्यूपमेंट द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला । उन्होंने समाज सेवियों से इस पुनीत कार्य में सहयोग का आह्वान किया और कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे अधिकाधिक जरूरतमंद मरीज इस बैंक से लाभान्वित हो सकें ।
आंरभ में अतिथियों ने विश्व रेडक्रॉस सोसाइटी के संस्थापक हेनरी डयूनाट के चित्र पर माल्यापर्ण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्वत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । ग्वालियर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. आर.पी. शर्मा ने जिला इकाई का वार्षिक प्रतिवेदन और मानवता की सेवा में अब तक किये गये कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में श्रीमती अभय गोहिल सहित नगर के अन्य समाज सेवी व रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. केशव पाण्डेय ने किया ।
महावीर मेडीकल इक्यूपमेंट बैंक शुरू
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ग्वालियर शाखा एवं श्री माणक रतन भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट इंदौर के सहयोग से स्थापित महावीर मेडीकल इक्यूपमेंट बैंक का शुभारंभ आज न्यायमूर्ति श्री अभय गोहिल ने किया । इस बैंक के माध्यम से मरीजों को घर पर इलाज के दौरान आवश्यक उपकरण जैसे मेडीकल बेड, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, वाटर बेड, टेक्शन का सामान, सक्शन मशीन, नेबोलाइजर, बैसाखी, वॉकर एवं अन्य सामान लौटाने की शर्त पर नाम मात्र के शुल्क के आधार पर उपलब्ध कराये जायेंगे ।
ग्वालियर में अत्याधुनिक पैथोलॉजी स्थापित होगी
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव व कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर जानकारी दी कि ग्वालियर रेडक्रॉस सोसाइटी शीघ्र ही अत्याधुनिक डायग्नोष्टिक लैब, पॉलीक्लीनिक व नवीन ब्लड बैंक स्थापित करने जा रही है । राज्य शासन ने इसके लिये 4 हजार 411 वर्गमीटर का आधिपत्य प्रदान कर दिया है । उन्होंने बताया कि ग्वालियर रेडक्रॉस सोसाइटी असहायों के लिये भोजन देने की एक योजना पर भी गंभीरता से विचार कर रही है । कलेक्टर ने इस अवसर पर आह्वान किया कि जिलेवासी रेडक्रॉस में मुक्तहस्त से दान करें । जिससे जिले में गरीब व दुखियों के लिये सर्व सुविधायुक्त पैथोलॉजी बन सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें