जननी एक्सप्रेस योजना के तहत 5 हजार 808 हितग्राही लाभान्वित
ग्वालियर 5 मई 08 । जननी एक्सप्रेस योजना के तहत ग्वालियर जिले में गत वित्तीय वर्ष 2007-08 में 5 हजार 808 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि जननी एक्सप्रेस योजना के तहत जिले के सिविल अस्पताल डबरा में 2 हजार 437, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में एक हजार 422, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में 496, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में 694, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना में 426, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आंतरी में 333 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है ।
जननी एक्सप्रेस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु अस्पताल में भर्ती कराने के लिये अस्पतालों में फोन पर वाहन सुविधा 24 घंटे निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है ।
निम्न दूरभाष क्रमांक पर संपर्क करें
जननी एक्सप्रेस योजना के तहत जिले में यह सुविधा 6 चिकित्सालयों में उपलब्ध कराई जा रही है । इस सुविधा का लाभ लेने हेतु सिविल अस्पताल डबरा के दूरभाष क्रमांक 07524400102 वाहन चालक श्री बल्लू के मोबाईल फोन नंबर 9300982828 और वाहन चालक श्री हीरालाल के मोबाइल नबर 9926827159 पर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार के दूरभाष क्रमांक 07525287418, वाहन चालक श्री हरिओम के मोबाइल नंबर 98267-20476 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आंतरी के दूरभाष क्रमांक 07525272315 पर और वाहन चालक श्री अमर सिंह के मोबाइल नंबर 9893061537, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई के दूरभाष क्रमांक 07526228258 एवं वाहन चालक श्री संतोष के मोबाइल नंबर 9826720575, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना के दूरभाष क्रमांक 07526271161 एवं वाहन चालक श्री नवल सिंह बधेल के मोबाइल नंबर 9926547230 और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर के दूरभाष क्रमांक 07512562281 और वाहन चालक श्री अब्दुल के मोबाइल नंबर 9754062180 पर संपर्क कर वाहन सुविधा का लाभ ले सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें