भूतपूर्व सैनिक दस्तावेज कल्याण संयोजक को जमा करायें
ग्वालियर 5 मई 08 । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री डी.पी.एस. भदौरिया ने एक जानकारी में ग्वालियर और दतिया जिले के भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं से आग्रह किया है कि वे वर्ष 2009 के लिये जहां वे सेवारत हैं वहां से कमान्डिग आफीसर की हस्ताक्षर युक्त ओ.सी. एवं समस्त सेन्य सेवा के दस्तावेज जिला सैनिक के कल्याण संजोजक को भिजवायें ।
श्री भदौरिया ने कहा है कि भूतपूर्व सैनिक एवं उनकी विधवायें और सैनिकों के माता-पिता से कहा है कि उनके पुत्र वर्तमान में सैन्य सेवा में सेवारत हे । इनके प्रमाणीकरण के लिये सैनिक कल्याण कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर जहां सेवारत हैं वहां के कमान्डिग अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त ओ.सी. सहित अन्य दस्तावेजों के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 25 जुलाई 08 तक सम्मान निधी पंजी में जमा करायें । 25 जुलाई के बाद प्राप्त ओ.सी. एवं अन्य दस्तावेजों पर विचार नहीं किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें