रविवार, 4 मई 2008

राष्ट्रीय विधिक सेवा सप्ताह के तहत 5 मई को विधिक जागृति शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय विधिक सेवा सप्ताह के तहत 5 मई को विधिक जागृति शिविर का आयोजन

ग्वालियर 3 मई 08 जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.एच. थधानी के मार्गदर्शन में जिले में एक मई से 7 मई 08 तक श्रमिकों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सहायता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है

       जिला विधिक सेवा प्राधिकारी ग्वालियर के श्री अरूण प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सहयता सप्ताह के तहत 5 मई को औद्योगिक क्षेत्र गोले का मंदिर के पास एम.पी.आई. फैक्ट्री परिसर में विधिक जागृति शिविर का आयोजन किया जायेगा । इस शिविर में श्रमिकों को विभिन्न कानूनों एवं योजनाओं की जानकारी दी जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: