मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत संभाग में 68 हजार 500 से अधिक खेतीहर मजदूरों को मिले परिचय पत्र
ग्वालियर 13 मई 08 । खेतीहर मजदूरों के संपूर्ण परिवार के समग्र कल्याण के लिये प्रदेश सरकार ने प्रभावी कदम उठाये हैं । सरकार ने इस दिशा में ''मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना'' शुरू की है । योजना के तहत पंजीकृत भूमिहीन मजदूरों को सरकार द्वारा विभिन्न सुविधायें प्रदान की जाती है । ग्वालियर संभाग में इस योजना का क्रियान्वयन सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है । संभाग में योजना के तहत चलाये गये अभियान के माध्यम से अब तक 68 हजार 569 खेतीहर मजदूरों को पंजीकृत कर 68 हजार 548 परिचय पत्र प्रदाय किये गये ।
ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में मार्च माह के अंत तक 18 हजार 405 भूमिहीन मजदूरों को परिचय पत्रों का वितरण किया गया है। इसी प्रकार शिवपुरी जिले में करीबन 19 हजार, गुना जिले में 15 हजार 796, दतिया जिले में 5 हजार 338 एवं अशोकनगर जिले में 10 हजार 93 भूमिहीन मजदूरों को परिचय पत्र प्रदाय किये गये है ।
संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने सभी जिलों की जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वे मैदानी अमले के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में पंजीकृत मजदूरों को योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो । योजना से अधिकाधिक खेतीहर मजदूर लाभान्वित हो सकें, इसके लिये इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिये गये हैं।
प्रसूता को घर बैठे 45 दिन की मजदूरी
मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत महिला मजदूर को प्रसव के दौरान 45 दिन की मजदूरी घर बैठे दी जाती है । साथ ही उसके पति को भी अपनी पत्नी के सहयोग के लिये 15 दिन की मजदूरी घर बैठे दी जाती है । उनके बच्चों की शिक्षा के लिये पहली कक्षा से उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति, कन्या विवाह तथा परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा एवं बीमा का प्रावधान है । असंगठित क्षेत्र के अन्य श्रमिकों के लिये भी कर्मकार मंडल द्वारा कल्याणकारी योजनाओं पर अमल किया जा रहा है।
1 टिप्पणी:
Nice Post !
Use a Hindi social bookmarking widget like PrachaarThis to let your users easily bookmark their favourite blog posts on Indian bookmarking services.
एक टिप्पणी भेजें