राजनैतिक दलों से लिये गये मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में सुझाव
ग्वालियर 14 मई 08 । नये परिसीमन के आधार पर जिले में गठित विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत किये जा रहे मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण व पुनर्गठन के बारे में आज मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को एक बार पुन: विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही इस संबंध में उनसे उपयोगी सुझाव भी लिये गये । यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में सम्पन्न हुई बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली को नये परिसीमन के आधार पर तैयार करने के साथ-साथ नये विधान सभा क्षेत्र के अनुसार मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया जारी है । उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय महत्व के इस काम में सहयोग प्रदान करें जिससे समय सीमा के भीतर मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण हो सके । बैठक में विधायक श्री ध्यानेन्द्र सिंह व विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों सहित अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय व निर्वाचन से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण व पुनर्गठन इस प्रकार किया जाना है, जिससे मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक जाने में कोई कठिनाई न हो अर्थात वे सहज ढंग से मताधिकार का प्रयोग कर सकें । उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा के लिये मतदान केन्द्रों की दूरी दो किलोमीटर से अधिक नहीं रखी जायेगी । ऐसे मतदान केन्द्रों का भी युक्तियुक्तकरण किया जाना हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 300 से कम है। प्रत्येक मतदान केन्द्र के अनुभागों के मतदाताओं की संख्या देखी जायेगी । जिस अनुभाग में मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है उसमें भवन उपलब्ध होने पर मतदान केन्द्र स्थापित किया जायेगा । जहां तक संभव होगा मतदान केन्द्र शासकीय भवनों में स्थापित किये जायेंगे ।
आज सम्पन्न हुई बैठक में विधानसभा वार मतदान केन्द्रों पर चर्चा हुई । साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिये गये । कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि यदि मतदान केन्द्रों के संबंध में और भी सुझाव हों तो उन्हें जल्द से जल्द जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें, जिससे परीक्षण उपरांत उन सुझावों पर अमल किया जा सके । जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निगम तथा निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों के संबंध में प्राप्त हुये सुझावों का मौके पर जाकर परीक्षण करें और रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें