वीडियो रथ के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंची कल्याणकारी योजनायें
ग्वालियर 14 मई 08 । राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी वर्गों के कल्याण एवं हितार्थ हेतु संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी ''वीडियो वेन'' के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को दी जा रही है । जिसका सीधा लाभ ग्रामीणजन उठा रहे हैं ।
जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश के उपक्रम माध्यम द्वारा दतिया जिले में भेजे गये चार वीडियो रथों द्वारा दतिया, सेवढ़ा और भाण्डेर क्षेत्र में जाकर रथ में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से आम बोलचाल की भाषा में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है । वीडियो रथ द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में मुख्य रूप से लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, गांव की बेटी योजना, छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण आदि योजनाओं के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में उपयोग में होने वाली उन्नत तकनीकी की जानकारी से भी ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है । इन योजनाओं की जानकारी लेने हेतु भी ग्रामीण आगे आ रहे हैं ।
डबरा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा वीडियो रथ
निर्धारित किये गये रूट चार्ट के अनुसार वीडियो रथ ग्वालियर जिले के डबरा विकासखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जन-जन तक कल्याणकारी योजनाओं का संदेश पहुंचा चुका है । रथ के माध्यम से वीडियो फिल्म का प्रदर्शन कर योजनाओं की विस्तृत जानकारियों एवं योजनाओं से लाभ लेने के लिये प्रेरित किया जा रहा है । फिल्मों के माध्यम से योजनाओं से लाभान्वित लोगों के जीवन में आये सुखद एवं उन्नत परिवर्तन पर आधारित सफलता की कहानियों का प्रदर्शन कराया है ।
55 से अधिक गांवों में पहुंचे वीडियो रथ
एक मई 08 से तीन वीडियो रथों द्वारा अभी तक जिले के 55 से अधिक गांवों में भ्रमण कर गा्रमीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदाय की गई। दतिया विकासखण्ड में एक वीडियो रथ द्वारा दतिया उदगुवां, पलोथर, डांगकरैरा, पठारी, जिगना, चौपरा, जौन्हार, बाजनी, पिटसूरा, नौनेर, कुरथरा, छता, टकाखुर्द, सेंवनी, सुनार, समरौली, उपरांय गोरा, कोटरा, पचोखरा आदि ग्रामों का भ्रमण कर जानकारी दी गई । जबकि द्वितीय रथ द्वारा सनौरा, बरौदी, पलोथर, नौनेर, कामद, रिछार, उनाव, चरवरा, नदाई, भोय, पालीनूर बहादुरपुर, राजापुर, खिरियाघोंघू, मवई, कल्यानपुरा, कुमर्रा, दरियापुर, दुवाहा, ककरोआ, चकचंदेवा, भिटारी, महाराजपुरबनवास, करखड़ा, सवदलपुर, वीकर खिरका, सुजेड़, खिरियाखोदस, मुड़रा, कामद, मकौनी, राजपुर और तृतीय रथ द्वारा सेवढा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में शासकीय योजनाओं की जानकारी दृश्य एवं श्रव्य माध्यम से दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें