गुरुवार, 15 मई 2008

समग्र स्वच्छता कार्यक्रम के तहत संभाग में 97 हजार 200 से अधिक शौचालय बने

समग्र स्वच्छता कार्यक्रम के तहत संभाग में 97 हजार 200 से अधिक शौचालय बने

ग्वालियर 13 मई 08 । समग्र स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संभाग में वित्तीय वर्ष 2007-08 में 97 हजार 207 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया है । जिसमें सर्वाधिक शौचालय 38 हजार 578 ग्वालियर जिले में बनाये गये हैं । कार्यालय अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोच्य अविध में संभाग में 3 हजार 456 स्कूलों एवं 287 आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालयों का निर्माण किया गया है। संभाग में 15 सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 13 रूरल सेनिटेशन मार्ट और एक उत्पादन केन्द्र का निर्माण किया गया है । उक्त कार्यों पर 15 करोड़ 20 लाख से अधिक की राशि व्यय की गई है ।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग में निर्मित किये गये व्यक्तिगत शौचालयों में 55 हजार 462 शौचालय गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों (ए.पी.एल) जबकि 41 हजार 745 शौचालय गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार (बी.पी.एल) के बनाये गये हैं ।  ग्वालियर जिले में 38 हजार 578, दतिया जिले में 11 हजार 10, गुना जिले में 17 हजार 731, अशोकनगर जिले में 11 हजार 105 और शिवुपरी जिले में 18 हजार 883 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया । इसी प्रकार संभाग के ग्वालियर जिले में 713 शालाओं में दतिया की 280, गुना जिले की 856, अशोकनगर जिले की 655 और शिवपुरी जिले की 952 शालाओं में शौचालयों का निर्माण कराया गया । गत वित्तीय वर्ष में ग्वालियर जिले में 2, दतिया जिले में एक, गुना जिले में 5, अशोकनगर जिले में 2 और शिवपुरी जिले में 3 रूरल सेनिटेशन का निर्माण किया गया ।

 

शौचालय निर्माण पर बी.पी.एल. को मिलती है 80 प्रतिशत की सहायता

समग्र स्वच्छता कार्यक्रम के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (बी.पी.एल) परिवारों को व्यक्तिगत परिवार स्वच्छ शौचालय निर्माण के लिये 80 प्रतिशत वित्तीय सहायता उपलबध कराई जाती है । जबकि गरीबी रेखा से ऊपर के हितग्राहियों को कोई अंशदान न देकर सिर्फ तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाता है । ए.पी.एल हितग्राही  शौचालय निर्माण हेतु ऋण सुविधा ले सकते हैं ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: