बाल संजीवन अभियान : विटामिन ''ए'' व टीकाकरण के पुख्ता प्रबंध के निर्देश
ग्वालियर 13 मई 08 । प्रदेश सरकार की पहल पर 15 मई से शुरू होने जा रहे बारहवे चरण के बाल संजीवनी अभियान के दौरान बच्चों को विटामिन ए की खुराक और आयरन टेबलेट भी मुहैया कराई जायेंगी । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा है कि बच्चों का वजन लेने के साथ-साथ बाल संजीवनी अभियान के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी गतिविधियां संचालित की जायें ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि बाल संजीवनी अभियान के दौरान आंगनबाडी केन्द्रों तथा महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित किये जाने वाले शिविरों के माध्यम से 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी । साथ ही 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडाजोल 400 एम.जी. की एक टेबलेट और 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को इसकी आधी टेबलेट दी जायेगी । अभियान के दौरान सभी बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की छोटी गोली भी दी जायेगी । स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले से कहा गया है कि विटामिन ए की खुराक देने के साथ-साथ सारिणी अनुसार नियमित टीकाकरण भी सुनिश्चित किया जाये । सभी ए.एन.एम. से कहा गया है कि विटामिन ए घोल, एलबेंडाजोल की गोली एवं टीकाकरण वैक्सीन को सुरक्षित ढंग से शिविरों में लेकर पहुँचे। मैदानी अमले से ए.डी. सिंरज की समुचित व्यवस्था के लिये भी कहा गया है ।
ए.एन.एम. व आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने स्तर से यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे । जो बच्चे बाल संजीवनी के तहत लगाये गये शिविरों में न पहुँचे, उनका घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाये। बाल संजीवनी अभियान के अंतर्गत चिन्हित किये गये कुपोषित बच्चों के इलाज व स्वास्थ्य जांच के लिये सेक्टर स्तर पर शिविर आयोजित करने के लिये कहा गया है । इसके अलावा ग्रेड 3 व ग्रेड 4 के कुपोषित बच्चों को बाल शक्ति योजना के अंतर्गत पोषण पुनर्वास केन्द्रों की सुविधा का लाभ दिलाने के लिये भी मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बाल संजीवनी अभियान से संबंधित उक्त सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये जिले के सभी खंड चिकित्साधिकारियों सहित मोहना, आंतरी, उटीला, पारसेन, शुक्लहारी, बिलौआ, करियावटी, सालवई, मोहनगढ़, कुलैथ, वीरपुर, पिछोर व पाटई के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं । सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल मुरार को भी इस आशय के निर्देश दिये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें