रविवार, 11 मई 2008

आरोन को स्टेडियम और सौ विस्तरों वाले अस्पताल की सौगात दी मुख्यमंत्री ने

आरोन को स्टेडियम और सौ विस्तरों वाले अस्पताल की सौगात दी मुख्यमंत्री ने

आरोन नगर विकास के लिये 50 लाख रुपये की घोषणा

गुना 10 मई 08

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज आरोन में आयोजित आदिवासी, किसान एवं महिला सम्मेलन में शिरकत कर क्षेत्र विकास के लिये अनेक सौगातें दीं । उन्होंने आरोन के सामुदियक स्वास्थ्य केन्द्र को सौ विस्तर वाला अस्पताल बनाने , स्टेडियम निर्माण और नगर विकास के लिये 50 लाख रुपये नगर पंचायत को देने की घोषणा की । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 928.56 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली तीन ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया । पचास सीटर आदिवासी बालक छात्रावास आरोन एवं जल संसाधन विभाग के सुमेरी टेंक का लोकार्पण किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रुसल्ली कला उद्ववहन सिंचाई योजना ,चौपना एवं दौराना तालाव सहित अन्य तालाव निर्माण की स्वीकृतियां प्रदान की ।

आदिवासी, किसान ,महिला सम्मेलन

       मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेक निर्णय लिये हैं , जिससे उन्हें उनकी उपज का अच्छा लाभ मिले । बिजली के बिलों को माफ करना , बकाया बिलों पर सरचार्ज की माफी केसाथ कम ब्याज दरों पर खाद बीज की उपलव्धता को सुनिश्चित किया गया है । समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी में किसानों को 200 करोड़ रुपये बतौर बोनस भी वितरित किया गया ।

       मुख्यमंत्री श्री चौहान आज गुना जिले के आरोन में विशाल आदिवासी , किसान, महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल , गुना विधायक इंजी श्री के. एल. अग्रवाल , अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ममता मीना , अध्यक्ष केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री राधाबल्लभ किरार, दीनदयाल अंत्योदय समिति के जिला उपाध्यक्ष श्री हरीसिंह यादव , जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भाागचंद सौगानी विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित थे ।

       मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास के साथ- साथ जनता के कल्याण हेतु अनेक योजनायें चलाई जा रही है । विगत 4 वर्षो में जो विकास हुआ है , वह पिछले 50 वर्षो के विकास से अधिक है । प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाकर जहां एक और आवागमन की सुविधा को बढ़ाया गया है, वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, सिचाई, पेयजल की व्यवस्थायें सुनिश्चित कर गरीबी उन्मूलन के भी प्रयास हुये हैं । श्री चौहान ने बढ़ती मंहगाई के लिये केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि मध्य प्रदेश में गरीबों को सस्ती दरों पर खाद्यान्न उपलव्ध कराया जा रहा है । प्रदेश में यह पहला मौका है , जब गरीबों का 3 रुपये किलो गेंहू और 4. 50 पैसे प्रति किलो चावल के वितरण की व्यवस्था की गई । इस अभिनव योजना के क्रियान्वयन का मुख्य उद्वेश्य '' गरीब की थाली - अब न रहेगी खाली'' लेकर प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया । उन्होंने बताया कि किसानों से 1100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदे जा रहे गेंहू को प्रदेश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लिया जायेग, जिससे अच्छा गेंहू उपभोक्ताओं को मिले । उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गये लाल गेंहू की आलोचना भी की ।

       आदिवासी , महिला , किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने उन योजनाओं के बारे में भी बताया , जिनके सफल क्रियान्यन से महिला उध्दार के साथ प्रदेश में जन्म लेने वाली बेटियों को वरदान बनाया जा रहा है । उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और गॉव की बेटी योजना में दिये जा रहे लाभ की जानकारी  दी । मुख्यमंत्री ने बताया कि खेतीहर मजदूरों को संरक्षण देने और उनके परिवार को आर्थिक एवं शैक्षणिक रुप से सबल बनाने के लिये मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना शुरु की गई है। इसके अन्तर्गत खेतीहर मजदूर परिवार की महिला को प्रसव के दौरान 45 दिन की मजदूरी दी जायेगी । साथ ही उसके पति को भी 15 दिन की मजदूरी देने का प्रावधान रखा गया है ।

       प्रारंभ में मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री ने आदिवासी, किसान महिला सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया । स्वागत भाषण जिला भाजपा अध्यक्ष  श्री भागचंद सौगानी ने देते हुये आरोन क्षेत्र का मांगपत्र मुख्यमंत्री के समक्ष रखा । गुना विधायक इंजी. श्री के. एल. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत पुष्पभेंट कर किया । आभार अपर कलेक्टर श्री आर. के. निरंजन ने माना । संचालन श्री केशव दुबे ने किया ।

 

नयन ज्योति पर्व एवं स्वास्थ्य किट का विमोचन

       गुना जिले में अंधत्व निवारण क लिये चलाये गये नयन ज्योति पर्व की उपलव्धियों पर आधारित पुस्तक एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिये 4 पुस्तकों के किट का विमोचन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने किया । इस मौके पर प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल भी मौजूद थे । अंधत्व निवारण के लिये आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर की श्रृंखला के जीवन्त छायाचित्र और समाचार पत्रों में छपी रिपोर्ट को संकलित कर प्रकाशित हुई पुस्तिका की सराहना मुख्यमंत्री द्वारा की गई। उन्होंने जिला कलेक्टर डॉ. जी.के. सारस्वत सहित विभिन्न विभागों द्वारा की गई सेवा भावना को सराहा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले की चार लाड़ली लक्ष्मी बनी बेटियों को राष्ट्रीय बचत पत्र भी भेंट किये । मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया । दोपहर करीब 12.40 बजे आरोन पहुंचे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आरोन निवासी श्री सूरजमल सोनी पूर्व मण्डल अध्यक्ष के यहां भी मिलने पहुंचे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: