रविवार, 11 मई 2008

प्रदेश में खेती को लाभकारी बनाने के साथ उद्योगों को भी बढ़ावा - चौहान

प्रदेश में खेती को लाभकारी बनाने के साथ उद्योगों को भी बढ़ावा - चौहान

मुख्यमंत्री ने साडा भूमि पर एक हजार एकड़ शैक्षणिक परिक्षेत्र के साथ करोड़ों की लागत के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया

ग्वालियर 10 मई 08 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है वर्तमान परिस्थितियों में केवल खेती पर निर्भर रहकर समृध्दि प्राप्त नहीं की जा सकती है । इसीलिये प्रदेश सरकार द्वारा खेती को लाभ का धन्धा बनाने के साथ-साथ उद्योगों को भी विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है । इस दिशा में सरकार द्वारा इंदौर, खजुराहो व जबलपुर में आयोजित कीर् गईं इनवेस्टर्स मीट के सुखद नतीजे समाने आये हैं और बड़े-बड़े पूंजी निवेशक प्रदेश की ओर आकर्षित हुये हैं । मुख्यमंत्री आज ग्वालियर में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के विभिन्न कार्यो के शिलान्यास एवं लोकर्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे । श्री चौहान ने इस अवसर पर एक हजार एकड़ के शैक्षणिक परिक्षेत्र का भूमि पूजन किया व साथ ही 12 करोड़ रूपये की लागत से बने विद्युत सब स्टेशन व डेढ़ करोड़ रूपये लागत की पानी की 2 टंकी सहित 8 करोड़ रूपये की जल प्रदाय योजना का लोकापर्ण किया । मुख्यमंत्री ने इसके अतिरिक्त 4 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार हुई सीमेण्ट कांक्रीट सड़कें तथा 23 नल-जल योजनायें भी जनता को समर्पित की । उन्होंने साडा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के लिये 4 करोड़ रूपये की लागत से बनने जा रही सीमेण्ट क्रांक्रीट सड़कों व 3 करोड़ रूपये की लागत की जल संरक्षण योजनाओं का शिलान्यास भी इस अवसर पर किया । इस समारोह की अध्यक्षता विधायक एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की । इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया सिंह, विधायकगण सर्वश्री बृजेन्द्र तिवारी व श्री ध्यानेन्द्र सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष शहर श्री अभय चौधरी व ग्रामीण श्री बज्जर सिंह गुर्जर व साडा क्षेत्र के शैक्षणिक परिसर में पूंजी निवेश के लिये आये 10 निवेशक व अन्य जनप्रतिनिधिगण व क्षेत्रीय ग्रामीणजन मौजूद थे ।

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आजादी का सपना तब तक अधूरा है जब तक हर किसान के चेहरे पर मुस्कराहट, हर हाथ को काम और गरीबों को स्वाभिमान से जीने का हक नहीं मिल जाता । प्रदेश सरकार इसी ध्येय के साथ काम कर रही है । खेती से जनसंख्या का दबाव कम करने के लिये उद्योगों को  प्रदेश सरकार ने बढ़ावा दिया है और क्षेत्र के सुनियोजित विकास का बीड़ा उठाया है । जिसके तहत ग्वालियर को एज्यूकेशन हब के रूप में विकसति करने का निर्णय लिया है । मुख्यमंत्री ने कहा हमारा प्रयास है कि ग्वालियर क्षेत्र का न केवल समग्र विकास हो अपितु इसकी गरिमा और गौरव भी पुन: बहाल हो । उन्होंने आशा व्यक्त की है कि साडा क्षेत्र में विकसित होने जा रहे एज्यूकेशन हब से पढ लिखकर निकले युवा न केवल ग्वालियर व मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगे अपितु देश के विकास में भी आगें चलकर महत्वपूर्ण योगदान देंगे ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों के लिये अच्छी कार्य दशायें निर्मित होने से वे स्वत: ही निवेश के लिये आगे आ रहे हैं । इसी अनुक्रम में साडा क्षेत्र में बड़ी संख्या में निवेशकों ने शिक्षा के क्षेत्र निवेश करने का निर्णय लिया है । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जहां निवेशकों को पूर्ण सहयोग देने का अपना वचन दोहराया वहीं साडा क्षेत्र के गांववासियों को भी भरोसा दिलाया कि उन्हें उनकी भूमि के एवज में पूरे दाम दिलाये जायेंगे । जमीन के दाम खरीददार एवं किसान खुद तय करेंगे,  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को गेहूं फसल के वाजिब दाम दिलाने के लिये समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी में प्रति क्विंटन 100 रूपये बोनस के रूप में प्रदान किये जा रहे हैं ।

जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पचमढ़ी में आयोजित बैठक में प्रदेश के समग्र विकास का जो खाका तैयार किया था, उसमें ग्वालियर को एज्यूकेशन हब के रूप में विकसित करने के लिये चुना था। आज साडा क्षेत्र में एक हजार एकड़ भूमि में देश के प्रतिष्ठित 10 निवेशक शिक्षा के क्षेत्र में पूंजी निवेश के लिये तैयार हुये हैं वह प्रदेश सरकार के समग्र विकास के लिये किये गये प्रयासों का ही नतीजा है। उन्होंने बताया कि जून माह में ग्वालियर में भी इनवेस्टर्स मीट आयोजित होगी ।

विधायक एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर कहा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार एकांगी विचार के स्थान पर समग्र विकास के विचार को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है । इसी के फलस्वरूप प्रदेश में किसान, आमजन, गरीब, पिछड़े तबकों एवं महिलाओं के कल्याण के लिये तमाम कल्याणकारी कार्यक्रम प्रभावी ढंग से अमल में लाये जा सके हैं ।

आरंभ में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों व निवेशकों का स्वागत किया और साडा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुये विकास कार्यों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री बृजेन्द्र तिवारी ने इस क्षेत्र के किसानों के हितों की रक्षा करने की मांग की, जिससे पूरा करने का मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया ।

चौदह लाड़ली लक्ष्मियों को बचत पत्र प्रदान किये

       प्रदेश सरकार ने जहां किसानों व आम आदमी के रंगहीन जीवन में मुस्कान लाने की पहल की है वहीं बालिका सशक्तिकरण की दिशा में भी प्रभावी पहल की है । इस दिशा में सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित की है । इस योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने साडा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में जिले की 14 बेटियों को 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदान किये । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि समाज से बेटियों की घटती हुई संख्या पर अंकुश लगाने में यह योजना सहायक सिध्द हो रही है ।

 

तिघरा व सोजना के सरपंचों को भेंट किये स्वातंत्र्य समर के प्रतीक चिन्ह

       सन 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्वातंत्र्य वीरों द्वारा गांव-गांव में क्रांति का संदेश देने के लिये प्रतीक चिन्ह के रूप में अपनाये गये रोटी, कमल व ध्वज आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत तिघरा व सोजना के सरपंचों को भेंट किये । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आजादी की लड़ाई के यह प्रतीक चिन्ह देश की बलिवेदी पर मर मिटने वाले रणबांकुरों की याद दिलायेंगे जो देश के स्वाभिमान को जगाने में सहायक होगा । साथ ही यह शहीदों के प्रति सच्ची श्रध्दाजंलि भी होगी ।

 

सरकार के प्रोत्साहन से अभिभूत हैं निवेशक

       प्रदेश सरकार द्वारा पूंजी निवेष के लिये प्रदाय की जा रही अच्छी कार्य दशाओं व प्रोत्साहन से पूंजी निवेशक भी अभिभूत हैं । आज साडा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में इस आशय की स्वीकारोक्ति मुम्बई से आये एक पूंजी निवेशक श्री सुनील मंत्री ने की । इसी आशय के विचार अन्य पूंजी निवेशकों ने भी कार्यक्रम में व्यक्त किये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: