ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सूखा राहत कार्यों की समीक्षा हुई
ग्वालियर 7 मई 08 । ग्वालियर एवं चंबल संभाग में सूखा राहत कार्यक्रम के तहत चल रहे राहत कार्यों व पेयजल प्रबंधों की भोपाल से आये उप राहत आयुक्त श्री अशोक गुप्ता ने आज समीक्षा की । उनके द्वारा खासतौर पर सूखा राहत मद (मांग संख्या-58) के तहत सरकार द्वारा मुहैया कराये गये आवंटन के अनुसार हुये व्यय व आगे की आवश्यकताओं का जिलेवार आंकलन किया गया । यहां मोती महल स्थित आयुक्त भू-अभिलेख के सभागार में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा व अपर आयुक्त नगर निगम श्री राजेश बाथम सहित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के विभिन्न जिलों के सूखा राहत कार्यों से जुड़े अधिकारी मौजूद थे ।
ग्रामीण एवं शहरी अंचल में पेयजल के लिये राज्य शासन द्वारा प्रदाय किये गये आवंटन की जिलेवार समीक्षा के दौरान उप राहत आयुक्त ने कहा कि खर्च की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जल्द से जल्द भेंजे । उन्होंने कहा कि पेयजल परिवहन उसी स्थिति में करें जब स्थानीय स्तर पर पेयजल स्त्रोतों से पेयजल आपूर्ति संभव न हो । संबंधित कार्य एजेन्सी से लिये जाने प्रस्ताव में इस आशय का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिये कि पेयजल का परिवहन किस स्त्रोत से किया जायेगा । उन्हांने बताया कि हाल ही में दोनों संभागों के हर जिले को ग्रामीण अंचल में पेयजल परिवहन के लिये 10-10 लाख रूपये का आवंटन प्रदान किया गया है । उससे पूर्व भी हर जिले को दो-दो लाख रूपये की राशि मुहैया कराई गई थी । बैठक में बताया गया कि शहरी अंचल के लिये भी शासन द्वारा पेयजल के लिये पर्याप्त आवंटन प्रदान किया गया है । जिलेवार चल रहे राहत कार्यों व अब तक हुये व्यय की समीक्षा भी बैठक में की गई ।
जिला पंचायत ग्वालियर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि ग्वालियर जिले में सूखा राहत कार्यक्रम के तहत करीबन 303 लाख रूपये की लागतसे 79 राहत कार्य चल रहे हैं । इन रोजगारमूलक कार्यों पर अब तक करीबन 123 लाख रूपये की राशि खर्च की जा चुकी है । उन्होंने बताया कि जिले के 79 ग्रामों में परिवहन के जरिये पेयजल व्यवस्था की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें