शुक्रवार, 9 मई 2008

संभाग में अविवादित बटवारे के 149 प्रकरण निराकृत

संभाग में अविवादित बटवारे के 149 प्रकरण निराकृत

ग्वालियर 7 मई 08 राज्य शासन द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये एक अप्रैल 08 से चलाये जा रहे चतुर्थ विशेष राजस्व अभियान के दौरान ग्वालियर संभाग के पांचों जिलों में अभी तक अविवादित बटवारे के 149 प्रकरणों का निराकरण किया गया है संभाग के पांचों जिलों में कोई 238 प्रकरण लम्बित थे जिसमें से अभियान के मात्र 7 दिवस में 149 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। शेष रहे 89 प्रकरणों के निराकरण की कार्यवार्ही प्रचलित है

       सर्वाधिक 60 प्रकरणों का निराकरण ग्वालियर जिले में किया गया है । गुना जिले में 40, शिवपुरी जिले में 34 और दतिया जिले में 15 प्रकरणों का निराकरण किया गया है । ग्वालियर जिले में 23, शिवपुरी जिले में 9, गुना जिले में 8, दतिया जिले में 20 और अशोकनगर जिले में 29 शेष रहे प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही जारी है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: