मुख्यमंत्री 10 मई को साडा के शैक्षणिक परिसर का शिलान्यास करेंगे
ग्वालियर 7 मई 08 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 मई को ग्वालियर प्रवास के दौरान पुरानी छावनी से तिघरा मार्ग के मध्य स्थित साडा क्षेत्र में शैक्षणिक परिसर एवं अन्य निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे । मुख्यमंत्री पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकापर्ण भी करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे । जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र, वन राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, स्थानीय सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, क्षेत्रीय विधायक श्री बृजेन्द्र तिवारी व विधायक श्री ध्यानेन्द्र सिंह कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे । साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह ने आज जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के सूर्यवंशी के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा व साडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उनके साथ थे । जिला कलेक्टर ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों के अवसर पर यहां एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें