1857 की 150 वीं जयंती पर क्रांति का संदेश पहुंचाने हेतु कार्यक्रम आयोजित होंगे
10 मई से क्रांति यात्राओं का आयोजन
ग्वालियर 7 मई 08 । 1857 की 150 वी जयंती पर क्रांति का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिये जन अभियान परिषद भोपाल के समन्वय से एक शाम शहीदों के नाम-भारत माता की आरती जैसे कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालय पर अलग-अलग तिथियों और पंचायत स्तर पर आयोजित किये जायेंगे । एक पंचायत से दूसरी पंचायत तक 10 मई से 9 जून की अवधि में क्रांति यात्राओं का आयोजन किया जायेगा । विकासखंड स्तर पर 1857 मुक्ति संग्राम पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति दी जायेगी । उक्त आयोजनों का समन्वय जन अभियान परिषद भोपाल के उपाध्यक्ष श्री अनिल माधव दबे द्वारा किया जायेगा ।
जिला मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां 31 मई 08 तक बाबा सत्यनारायण मौर्य संस्थापक भारत भक्ति संस्थान मुम्बई द्वारा दी जायेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें