शुक्रवार, 9 मई 2008

नगर निगम द्वारा गठित पेयजल जांच समिति द्वारा मुरार उपखण्ड एवं मोतीझील का आकस्मिक निरीक्षण

नगर निगम द्वारा गठित पेयजल जांच समिति द्वारा मुरार उपखण्ड एवं मोतीझील का आकस्मिक निरीक्षण

ग्वालियर दिनांक 07.05.2008- पेयजल उपलब्धता हेतु निगम परिषद द्वारा गठित जांच समिति ने आज पी.एच.ई उपखण्ड मुरार एवं उपखण्ड ग्वालियर के अंतर्गत टैकरों द्वारा परिवहन से की जा रही । पेयजल वितरण व्यवस्था के साथ ही साथ मोतीझील संयत्र से सीधे की जा रही है । पेयजल आपूर्ति का आकस्मिक निरीक्षण किया ।

       समिति ने सर्व प्रथम मुरार उपखंड के अंतर्गत आने वाले बार्डो में हाईटेक्र सी.पी.कॉलोनी व.पिन्टोपार्क हायटेक्रों से टैंकरो द्वारा की जा रही पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया । थाटीपुर हायडेक्ट प्रभारी द्वारा टैंकरों का रिकार्ड ठीक प्रकार से संवादित न रखने पर समिति ने उपायुक्त श्री प्रदीप श्रीवास्तव की संबंधित उपयंत्री एम.एम.चौवे की इस लापरवाही के लिये चेतावनी देने के निर्देश दिए ।

       उपखण्ड ग्वालियर के वार्ड क्र. 08, 09, 11, 30 में की जा रही है। टैंकरो से जलापूर्ति के अवलोकन में व्यवस्थायें दुरूस्त पाई गईं । वार्ड क्र. 8 के अंतर्गत संजय नगर में हर्षित फैक्ट्री के आवासीय क्षेत्र में नलकूप से जलप्रदाय हेतु समिति ने क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ऊषा रामविलास गोस्वामी से मौलिक निधि राशि आवंटित करने का अनुरोध किया जिसे उनमें सहर्ष स्वीकार कर लिया ।

       समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि पेयजल संकट के संबंध में कुछ विघ्न संतोषी तत्वों द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं नगर निगम परिषद उपलब्ध भूगर्मीय जल से अपने सम्पूर्ण संसाधनों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के भरसक प्रयासों के साथ ही साथ मोतीझील संयंत्र से तिघरा का जलप्रदाय करने में पूरी क्षमता से जल उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है ।

       भ्रमण दल में जांच समिति के संयोजक दीवान सिंह नरवरिया, पार्षदगण मोहन सिंह कोटिया, महेश गौतम, राकेश माहौर, जगदीश पटेल, लक्ष्मीनारायण कुशवाह सहित उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव, सहायकयंत्री ए.पी.एस. भदौरिया, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले आदि साथ रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: