शुक्रवार, 9 मई 2008

महापौर एवं जिलाधीश द्वारा अमर ज्योति की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

महापौर एवं जिलाधीश द्वारा अमर ज्योति की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

ग्वालियर दिनांक 07 मई 2008- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं जिलाधीश राकेश श्रीवास्तव द्वारा आज महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर प्रज्जवलित होने वाली अखण्ड ज्योति की तैयारियों का जायजा लिया गया ।

       ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम में म0प्र0 शासन के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान अखण्ड ज्योति को जलाकर उद्धाटन करेंगे । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरवाह मदनदास जी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

       महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वीरांगना ज्योति के कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: