शुक्रवार, 9 मई 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 7 मई 2008- नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि निगमायुक्त के निर्देशन में क्षेत्र क्र. 19 के अंतर्गत जो अवैध पीढ़िया निगम स्वीकृति के खिलाफ अधिक जगह में छप्पर, टटियाँ, काउण्टर, ब्रेन्च लगाकर अतिक्रमण किये हुये थे एवं वसूली देने में लापरवाही बरत रहे थे उनको अतिरिक्त भूमि के कब्जे से मुक्त कराया गया ।

       कम्पू, आमखो, बस स्टेण्ड, मांडरे की माता चौराहा, कटोराताल रोड, अचलेश्वर रोड, जयेन्द्रगंज रोड, चेतकपुरी चौराहा, माधौनगर चौराहा, पाटनकर बाजार, राममंदिर रोड, फालका बाजार, छप्परवाला पुल, शिन्दे की छावनी, फूलबाग, पड़ाव, लक्ष्मणपुरा, लोको, स्टेट बैंक चौराहा, तानसेन रोड, पाताली हनुमान, हजीरा, फोर्ट रोड, सिविल हॉस्पीटल रोड, फूलबाग गेट आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं उपरोक्त रूटों से ठेले वालों को हॉकर्स जोन में व्यवस्थित कराया गया ।

       लश्कर क्षेत्र से आवारा मवेशी पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड में बंद करवाये गये । आज की कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत अधिकारी द्वय दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्याम शर्मा, विजय मय दल बल सहित मौजूद रहे।

 

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

बड़ी अच्छी बात है लेकिन सिर्फ सड़कों से कब्ज़े हटाने से क्या होगा, पॉश कॉलोनियों में जो कब्जे हैं वो कब हटेंगे। लोगों ने हरियाली के नाम पर घर के बाहर जगह घेर रखी हैं, उन्हें कौन हटायेगा। दर्पण कॉलोनी के पास कृष्णा विहार में एक दिन मेरा जाना हुआ, वहां बीचोंबीच दो-तरफ से रास्ते वाले एक मकान के दोनों तरफ उतनी ही जगह घेरी हुई दिखी जितने पर मकान बना है। हरियाली के नाम पर लगाई गई लोहे की बाड़ की वजह से सड़क सिमटकर गली की तरह रह गई है। दो छोटी कार भी आमने सामने से आ जायें तो पहले कौन, पहले कौन को लेकर लड़ाई। दरअसल सारी गड़बड़ मकानों के नक्शों की वजह से होती है। नगर निगम के कर्मचारी पैसा खाकर तय नक्शे से ज्यादा मकान बनाने की अनुमति दे देते हैं। आदमी का लालच बढ़ जाता है और वो 30 बाई 50 के प्लॉट को पूरी तरह से घेरने के बाद हरियाली के नाम पर सड़क भी घेर लेता है। जो दबंग होते हैं उनसे कोई कुछ कह भी नहीं पाता है।
एक ज़िम्मेदार नागरिक