महापौर की कसावट से कई मौहल्ले में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचा
ग्वालियर दिनांक 07 मई 2008- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों से नगर में जल सप्लाई अच्छी होने के कारण तथा महापौर द्वारा अधिकारियों की खिंचाई करने बाद बाल्ब ऑपरेशन तथा राईडरों पर कर्मचारियों की नियंत्रण स्थापित होने से वार्ड क्र. 41 में जहां पर अभी तक कम दबाव में पानी पहुंचता था। पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचता शुरू हो गया है।
हुजरात रोड के राईडर के सुधार हो जाने से गौड़ नर्सिंग होम तक तिघरा की पानी की सप्लाई प्रांरभ हो गई है। आज सिकंदर कम्पू की टंकी चार मीटर तक भरी गई जिससे 12 बीघा एरिया कैथ वाला मौहल्ला में श्रीकृष्ण्ा कॉलोनी में पहली बार तिघरा की सप्लाई पहुंची । शहरी क्षेत्र के राईडरों के बाल्बों का ऑपरेशन शुरू होने से ऐसे अनेक स्थानों पर आज तिघरा का पानी पहुंचा जहां पिछले 3 माह से नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा था। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय के कार्यपालनयंत्री श्री बाथम द्वारा बताया गया कि बहोड़ापुर से कटी घाटी तक 8 राईडरों का सुधार किया गया। परिणामस्वरूप विभिन्न टंकियों के भरने से नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिलना शुरू हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें