शनिवार, 10 मई 2008

जिले के दो और ग्रामों में पेयजल परिवहन की अनुमति

जिले के दो और ग्रामों में पेयजल परिवहन की अनुमति

ग्वालियर 9 मई 08 जिले के ग्रामीण अंचल में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के लिये सतत निगरानी रखी जा रही है जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने संबंधित विभागों के मैदानी अमले को स्पष्ट हिदायत दी है कि जिन ग्रामों के पेयजल स्त्रोत पानी देना बंदी कर दें उसकी सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर दें, ताकि वहां पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके इस कड़ी में जनपद पंचायत मुरार के अंतर्गत दो और ग्रामों में पेयजल परिवहन की अनुमति दी गई है इस प्रकार जिले में अब पेयजल परिवहन वाले ग्रामों की संख्या 81 हो गई है उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा पेयजल परिवहन के लिये जिले को 10 लाख रूपये की राशि मुहैया कराई गई है   जिला कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले से भी कहा है कि जिले में अभियान बतौर हैण्डपम्प संधारण बंद नल-जल योजनाओं को पुन: शुरू करने का काम जारी रखें

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत मुरार के ग्राम गुर्री व बड़ोरी ग्राम में पेयजल परिवहन की अनुमति हाल ही में जारी की गई है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले की जनपद पंचायत मुरार के 32 ग्रामों, घाटीगांव के 25, डबरा के 18 व जनपद पंचायत भितरवार के 6 ग्रामों में पेयजल परिवहन हो रहा है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: