राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई नये परिसीमन की जानकारी
ग्वालियर 9 मई 08 । निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत हुये विधानसभा क्षेत्रों के नये परिसीमन की जानकारी आज विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई । यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में सम्पन्न हुठ्र एक अहम बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने जिले के विधानसभा क्षेत्रों में परिसीमन के बाद आये बदलाव की जानकारी विस्तार से दी । बैठक में विभिन्न मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारियों सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) व तहसीलदारों सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नये परिसीमन के संबंध में जारी की गई अधिसूचना के बारे में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने बैठक में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि नये परिसीमन के तहत जिले के विधानसभा क्षेत्रों में 14 ग्वालियर ग्रामीण, 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व, 17-ग्वालियर दक्षिण, 18-भितरवार एवं 19-डबरा (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र शामिल है । उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से मतदान केन्द्रों के परिवर्तन एवं गठन के संबंध में सुझाव लिये तथा उन्हें निर्वाचन आयोग के प्रावधानों की जानकारी भी दी । जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नये परिसीमन के अनुसार तहसील डबरा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 21-भाण्डेर के 58 मतदान केन्द्रों को ग्वालियर जिले की नवीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अ.जा.) में शामिल किया गया है ।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह भी जानकारी दी गई कि जिले में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पुराने विधानसभा क्षेत्रों के 9 लाख 16 हजार 727 मतदाताओं में से 8 लाख 31 हजार 607 मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र तैयार कराये जा चुके हैं । अवशेष मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र तैयार कराने के लिये गत 15 अप्रैल 08 से फोटोग्राफी का कार्य पुन: शुरू किया गया है, जो 15 मई तक जारी रहेगा ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को हिदायत दी कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिये आवेदन प्रस्तुत करने वाले जिन आवेदकों के पास आयु प्रमाण-पत्र के रूप में अंक सूची अथवा अन्य पुख्ता दस्तावेज हैं, उनसे अनावश्यक रूप से शपथ-पत्र नहीं लिये जायें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें