मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के तहत शासकीय कर्मियों को मिलेंगे पुरस्कार
ग्वालियर 6 मई 08 । राज्य सरकार उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2007 प्रदाय करेगी । यह पुरस्कार राज्य एवं जिला स्तरीय रहेंगे । राज्य स्तरीय पुरस्कार व्यक्ति, समूह एवं संस्था तीनों के लिये अलग-अलग दिये जायेंगे । जबकि जिला स्तरीय पुरस्कार मात्र व्यक्तिगत श्रेणी में दिये जायेंगे । यह पुरस्कार प्रतिवर्ष एक नवम्बर अथवा मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित तिथि पर राजधानी भोपाल में आयोजित समारोह में चयनित अधिकारी, कर्मचारी, कार्यालय एवं संस्था को दिये जायेंगे ।
राज्य स्तरीय पुरस्कार व्यक्तिगत प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये की राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किया जायेंगा । द्वितीय पुरस्कार के रूप में 75 हजार रूपये की राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किया जायेगा, जबकि तृतीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रूपये की राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किया जायेगा । अधिकारियों एव कर्मचारियों के समूह (टीम) हेतु तीन लाख की राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किया जायेगा । यह पुरस्कार समूह (टीम) के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बराबर-बराबर में बांटा जायेगा । शासकीय कार्यालय/संस्था हेतु 5 लाख रूपये की राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किया जायेगा । इस राशि का उपयोग संबंधित कार्यालय एवं संस्था द्वारा कार्यालय एवं संस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु किया जायेगा । जिला स्तरीय व्यक्तिगत पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार एवं प्रशंसा पत्र, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार एवं प्रशंसा पत्र तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार और प्रशंसा पत्र प्रदाय किया जायेगा । यह पुरस्कार वर्ष के ठीक पूर्व के वित्तीय वर्ष (एक अप्रैल से 31 मार्च) में किये गये कार्य के लिये दिया जायेगा । पुरस्कार की पात्रता हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों, कार्यालय एवं संस्था के उत्कृष्ट सेवाओं के निर्धारण के आधार पर पुरस्कार दिया जायेगा ।
कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि उनके अधीन ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिनके द्वारा गत वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट कार्य एवं सेवायें की गई हैं उनके आवेदन पत्र प्राप्त कर भेजना सुनिश्चित करें । जिससे प्राप्त आवेदन पत्रों को पुरस्कार नियमों के प्रावधान के अंतर्गत जांच कर प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को अभिमत एवं अनुशंसा के साथ 20 जून 08 तक भेजे जायेंगे ।
गौरतलब है कि प्रदेश की प्राथमिकताओं एवं योजनाओं पर विचार हेतु भोपाल में आयोजित ''मंथन 2007'' कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं के अनुपालन में राज्य शासन ने प्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सर्वोत्कृष्ट एवं प्रेरक नवाचार विचार के लिये प्रतिवर्ष पुरस्कार दिये जायेंगे ।
इन कार्यों पर मिलेगा पुरस्कार
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार ऐसे शासकीय अधिकारी, कर्मचारी एवं शासकीय कार्यालय व संस्थाओं को प्रदाय किया जायेगा। जिनके द्वारा नवाचार योजनाओं एवं परियोजनाओं पर क्रियान्वयन प्रक्रियाओं में अमूल-चूल व्यवस्थित बदलाव एवं संस्था सुदृढ़ करना, जनता को सेवायें प्रदाय करने की व्यवस्था को दक्ष एवं भ्रष्टाचार मुक्त करना, आकस्मिक परिस्थितियों जैसे बाढ़, भूचाल आदि से निपटने में विशिष्ट योगदान देना और उत्कृष्ट सेवा के मापदण्ड स्थापित करना तथा उत्कृष्ट नेतृत्व से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना शामिल है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें