बुधवार, 7 मई 2008

ग्राम पंचायतवार सामाजिक अंकेक्षण जारी

ग्राम पंचायतवार सामाजिक अंकेक्षण जारी

ग्वालियर 6 मई 08 शासकीय योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण के लिये जिले में विशेष ग्रामसभायें आयोजित हो रही हैं जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने ग्राम सभाओं को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं साथ ही स्थान एवं ग्राम सभाओं की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है अंकेक्षण का काम गत एक मई से शुरू हो चुका है सामाजिक अंकेक्षण की यह कार्रवाई मध्यप्रदेश रोजगार गारण्टी परिषद के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में किया जा रहा है

       जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की जनपद पंचायत बरई के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलैथ में 9 मई से 12 मई को सामाजिक अंकेक्षण होगा । ग्राम पंचायत सिंगोरा में 13 से 16 मई तक, ग्राम पंचायत नयागांव में 17 से 20 मई, नौगांव में 21 से 24 मई एवं ग्राम पंचायत बरई में 25 से 28 मई तक सामाजिक अंकेक्षण के लिये विशेष ग्राम सभायें आयोजित होंगी ।

       जनपद पंचायत डबरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैथोदा में 9 जून से 12 जून तक सामाजिक अंकेक्षण होगा । इस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गढ़ी में 17 से 20 जून, कल्याणी में 21 से 24 जून व जौरासी में 25 से 28 जून तक सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा । जनपद पंचायत भितरवार के अंतर्गत ग्राम घिरोली में एक जुलाई से 7 जुलाई, करहिया में 5 से 8 जुलाई, घरसौंदी में 9 से 12 जुलाई एवं कछौआ में 13 से 16 जुलाई तक सामाजिक अंकेक्षण होगा । इनके अलावा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में अब तक सामाजिक अंकेक्षण किया जा चुका है ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण की यह कार्रवाई रेण्डम आधार पर की जा रही है । सामाजिक अंकेक्षण का दायित्व फिफथ डाइमेंशन संस्था को सौंपा गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: