बुधवार, 7 मई 2008

शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी आज भी

शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी आज भी

 

ग्वालियर 6 मई 08 निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले में अवशेष मतदाताओं के फोटो परिचय-पत्र तैयार कराने का कार्य 7 मई को भी जारी रहेगा फोटोग्राफी कार्य प्रात: 8 बजे से सांयकाल 6 बजे तक संपन्न कराया जायेगा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने ऐसे मतदाताओं से जिन्हें अब तक परिचय पत्र प्राप्त नहीं हुये हैं अथवा परिचय पत्रों में त्रुटि है उनसे फोटोग्राफी कराने की अपील की है जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में तो अंकित हैं लेकिन मतदाता सूची में उनके नाम के सामने फोटो अंकित नहीं है। जिन्हें फोटो परिचय पत्र प्राप्त हुये हैं और फोटो परिचय-पत्र में प्रविष्टियों में अथवा फोटो में कोई गलती है। जिन मतदाताओं द्वारा डुप्लीकेट कार्ड बनवाने हेतु पूर्व में फोटो खिचवाया या फोटो दिया गया था और उन्हें फोटो परिचय पत्र तैयार होकर प्राप्त नहीं हुये हैं। मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं हैं और वे अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराना चाहते हैं उन सभी से भी कलेक्टर ने अपील की है कि वे फोटोग्राफी स्थलों पर उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें तथा आवेदन पत्र के साथ यदि फोटो उपलब्ध है तो फोटो चस्पा करके नियुक्त कर्मचारियों को उपलब्ध करावें यदि फोटो नहीं है तो अपने-अपने फोटो अनिवार्य रूप से खिंचवायें ताकि मतदाता पहचान पत्र तैयार कराये जा सकें

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मई को 15- ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 35 से 40 तक के मतदाताओं के लिये श्रीकृष्ण मेमोरियल .मा.वि.नौ महला ग्वालियर, मतदान केन्द्र क्रमांक 125 से 128 तक के मतदाताओं के लिये शासकीय दुग्धालय गोले का मंदिर ग्वालियर, मतदान केन्द्र क्रमांक 168 और 169 के मतदाताओं के लिये राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान सिटी सेंटर ग्वालियर में फोटोग्राफी होगी इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 16 लश्कर पूर्व के मतदान केन्द्र क्रमांक 117 से 126 तक के मतदाताओं के लिये रामनारायण धर्मशाला दौलतगंज लश्कर ग्वालियर में फोटोग्राफी होगी विधानसभा क्षेत्र 17 लश्कर पश्चिम के मतदान केन्द्र क्रमांक 134 से 136 तक के मतदाताओं के लिये शा.प्रा.वि. पागनवीसी कम्पू लश्कर में फोटोग्राफी की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र 18 मुरार के लिये मतदान केन्द्र क्रमांक 74 और 75 के मतदाताओं के लिये शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवन सौंसा, मतदान केन्द्र क्रमांक 123 से 126 तक के मतदाताओं के लिये शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवन रतवाई मतदान केन्द्र क्रमांक 183 के मतदाताओं के लिये शासकीय प्राथमिक विद्यालय धुसगवां में फोटो खिचेंगी। विधानसभा क्षेत्र 19 गिदर्_र् के मतदान केन्द्र क्रमांक 54 के मतदाताओं के लिये प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 110 से 114 तक के मतदाताओं के लिये माध्यमिक विद्यालय भवन आंतरी तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 20 डबरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 75 से 79 तक के मतदाताओं के लिये पंचायत भवन पलायछा में फोटोग्राफी दल उपलब्ध रहेंगे

 

कोई टिप्पणी नहीं: