मंगलवार, 6 मई 2008

स्वास्थ्य एंव कचरा प्रबंधन प्रभारी द्वारा निरीक्षण-21 अनुपस्थित सफाई कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटा गया

स्वास्थ्य एंव कचरा प्रबंधन प्रभारी द्वारा निरीक्षण-21 अनुपस्थित सफाई कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटा गया

ग्वालियर दिनांक 05 मई 2008: स्वास्थ्य एंव कचरा प्रबंधन प्रभारी डॉ अतिबल सिंह द्वारा 13, 17  एवं 20 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 21 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये इनका एक दिवस का वेतन काटा जाने के निदेश दिये गये, इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुये आगाह किया कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने कार्य पर उपस्थित होकर पूर्ण कार्य करें अन्यथा स्थिति में उनके विरूद्व दडात्मक कार्यवाही की जायेवेगी ।

 

सभी क्षेत्राधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि वो अपने- अपने क्षेत्रों का सधन भ्रमण करें तथा सफाई स्टॉफ पर नियंत्रण के साथ-साथ क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में भी सुधार लावें । क्षेत्र में जहां जहां गंदे स्थान अथवा गंदगी हो उन स्थानों पर प्रतिदिन दलेल लगाकर सफाई करवाने के आदेश भी दिये गये ।

       संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु क्षेत्र में निम्न स्थानों पर लेण्डफिल साइड नीम चन्द्रोहा, केदारपुर, पार्षद श्रीमती समीक्षा गुप्ता के निवास स्थान एवं बाड़े के आस-पास आदि स्थानों पर कीटनाशक धुंआ का छिड़काकिया गया तथा स्प्रे कराया गया। पानी भरे स्थानों पर जल हुआ तेल डलवाया गया । नागरिको से भी आग्रह किया जाता कि उनके निवास के आसपास जहां भी गड्डों आदि में पानी रूका हुआ हो तो तत्काल संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों पर सूचित करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: