मंगलवार, 6 मई 2008

फायर बिग्रेड ने गड्डे से गाय को जीवित निकाला

फायर बिग्रेड ने गड्डे से गाय को जीवित निकाला

ग्वालियर दिनांक 5 मई 2008- फायर ब्रिगेड द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि त्यागीनगर मुरार में 6-7 फुट गहरे गड्डे में एक गाय गिर गई थी । फायर ब्रिगेड को जीवित बाहर निकाला गया। सत्यनारायण की टेकरी पर नीम के पेड़ में आग लग गई उसे फायर ब्रिगेड द्वारा बुझाया गया। ग्राम बहादुरपुर थाना महाराजपुर में अतर सिंह पुत्र पोथीराम  के खेत में आग लग गई थी, 2 बीघा में लगभग 25000- का नुक्सान हुआ इसके साथ ही तीन बीघा में लगभग 75000- का नुक्सान फायर ब्रिगेड द्वारा बचाया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: