गुरुवार, 8 मई 2008

समाधान ऑन लाइन -अन्नपूर्णा योजना में गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई करें - श्री चौहान

समाधान ऑन लाइन -अन्नपूर्णा योजना में गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई करें - श्री चौहान

समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के जिला कलेक्टर्स को निर्देश

ग्वालियर 6 मई 08 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बार पुन: दोहराया कि प्रदेश सरकार बाजार भाव से अत्यंत कम कीमत पर गरीबों तक राशन पहुंचाने के लिये दृढ़ संकल्पित है अत: सभी जिला कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत हर गरीब तक पूरा खाद्यान्न पहुंचे मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आज समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये दिये यहां ग्वालियर स्थित वीडिया कॉफ्रेन्सिग कक्ष में संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह, जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के सूर्यवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा अपर जिला दण्डाधिकारी श्री वेदप्रकाश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे

       अन्नपूर्णा योजना के खाद्यान्न वितरण की पुख्ता व्यवस्था पर जोर देते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस योजना के खाद्यान्न का वितरण जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में करायें । साथ ही वितरण की तिथियां पूर्व में निर्धारित कर उनका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें, जिससे बी.पी.एल. परिवार खाद्यान्न लेने पहुंच सकें । मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो । गड़बड़ी करने वाला व्यक्ति चाहे कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो उसके खिलाफ पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज कराने के साथ कठोरत्तम कार्रवाई की जाये । उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस योजना के आकस्मिक निरीक्षण के लिये ग्रामीण अंचल में पहुंचेंगे । साथ ही मंत्रीगण भी राशन की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे । श्री चौहान ने सभी जिला कलेकटर्स से भी कहा कि वे भ्रमण के दौरान उचित मूल्य की दुकानों का आवश्यक रूप से निरीक्षण करें । मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अन्नपूर्णा योजना के संबंध में जनसामान्य को जानकारी देने के लिये अपनी ओर से पत्र भी लिखकर रहे हैं । उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी जिला कलेक्टर इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कोई भी अपात्र परिवार बी.पी.एल. सूची में शामिल न हो । साथ ही पात्र परिवार छूटे नहीं ।

       मुख्यमंत्री ने कहा कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में भी किसानों के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती नहीं होना चाहिये । किसानों को भुगतान समय पर हो और यह सुनिश्चित करें कि बिचौलियों के उकसावे की वजह से उन्हें कम कीमत पर गेहूं बेचने के लिये मजबूर न होना पड़े । मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जहां भी 900 रूपये प्रति क्विंटल या उससे कम कीमत पर किसानों को बाजार में गेहूं बेचना पड़ा हैं उस गेहूं के सेम्पल लिये जायें । उन्होंने सभी जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों से कहा कि वे किसानों द्वारा बेचे गये गेहूं को गोदामों तक पहुंचाने के लिये ट्रक आदि के प्रबंध में मदद करें ।

       खेतीहर मजदूरों के कल्याण के लिये प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत मजूदरों के पंजीयन हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश श्री चौहान ने दिये । उन्होंने कहा कि आगामी 15 मई से 15 जून तक यह अभियान चलाकर शत-प्रतिशत भूमिहीन मजदूरों का पंजीयन करें । साथ ही उन्हें योजना का लाभ भी दिलायें । उन्होंने इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया । सूखा राहत गतिविधियों पर चर्चा करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल के प्रबंध के लिये धन की कोई कमी नहीं है। अत: कहीं पर भी पेयजल की किल्लत न रहे । उन्होंने सभी जिला कलेक्टर से कहा कि नगरीय क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था के लिये जारी की गई तीसरी किस्त जल्द से जल्द संबंधित नगरीय निकायों को मुहैया करायें । उन्होंने पशुओं के लिये भी बांधों से नहरों व तालाबों में पानी छोड़ने तथा स्थानीय स्तर पर अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिये सभी जिला कलेक्टर से कहा ।

समस्याओं का समाधान भी किया

       इससे पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलेक्टर्स से सीधी बात कर 14 लोगों की समस्याओं का समाधान कराया । मुख्यमंत्री ने श्योपुर जिले के कूनो पालपुर अभ्यारण क्षेत्र से विस्थापित लोगों की शेष मुआवजा राशि अगले दो माह के अंदर वितरित कराने के निर्देश वहां के प्रभारी कलेक्टर व अन्य संबंधित अधिकारियों को दिये । उन्होंने शेष विस्थापितों को भूमि के पट्टे देने की कार्रवाई भी अगले दो माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये । उन्होंने श्योपुर जिले के ग्राम हिरवानी में प्राथमिक विद्यालय जल्द शुरू करने की भी हिदायत दी ।

शिवपुरी से लापता कर्मचारी के परिजन को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

       समाधान ऑन लाइन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले से सन 1995 में लापता हुये एक शासकीय कर्मचारी मदन लाल शर्मा के परिजन विशेष प्रकरण मानकर अनुकंपा नियुक्ति देने के निर्देश दिये । लापता कर्मचारी के पुत्र ने मुख्यमंत्री से इस आशय का निवेदन किया था ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: