गुरुवार, 15 मई 2008

ग्वालियर एवं मुरार क्षेत्र में एक साथ सप्लाई करने से पानी पहुंचा

ग्वालियर एवं मुरार क्षेत्र में एक साथ सप्लाई करने से पानी पहुंचा

ग्वालियर दिनांक 14 मई 2008- ग्वालियर एवं मुरार क्षेत्र में एक साथ की गई पेयजल सप्लाई से अच्छे परिणाम देखने को मिले । नूरगंज टंकी से ओवर फ्लो का पानी चार घण्टे चलाने के बाद लवकुश कॉलोनी, यादव मौहल्ला, तेज सिंह कॉम्पलेक्स, रमटापुरा, लोहामण्डी तथा गुदड़ी में गुरूद्वारे तक पानी पहुंचा। नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर आज पानी की सप्लाई देखने प्रात: 4.30 बजे नूरगंज टंकी पहुंचे । उनके द्वारा बताया गया कि पी.एच.ई. के कर्मचारियों द्वारा नूरगंज टंकी के गोला का मंदिर की ओर जाने वाले बाल्ब को देर से बंद किये जाने के कारण गुदड़ी में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचता था आज इस बाल्ब को 4.30 बजे बंद कराये जाने से गुदड़ी मौहल्ले के अनेक ऐसे क्षेत्रों में जहां पिछले दिनों महापौर व नेता प्रतिपक्ष के रात्रि दौरे के समय पानी नहीं मिला था आज पानी पहुंचा ।

       नूरगंज टंकी की सप्लाई से वार्ड क्र. 10 के मैदाई मौहल्ला, हलवाट खाना तथा गंज में भी आज नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचने से प्रसन्नता हुई । सहायकयंत्री पी.एच.ई. ग्वालियर क्षेत्र द्वारा बताया गया कि आज की सप्लाई में पुराने ग्वालियर में घासमण्डी तथा कोटेश्वर में भी पहले की अपेक्षा सुधार हुआ है तथा हजीरा चौकी की प्याऊ जो पिछले कई दिनों से कम दबाव के पानी के कारण भर नहीं पा रही थी उस प्याऊ में भी आज तेज दबाव होने से पानी पहुंचा । पी.एच.ई. कर्मचारियों ने रात्रि 1 बजे से आज क्षेत्र में पेट्रोलिंग की तथा खुले पड़े नलों में लकड़ियां लगाकर उन्हें बंद कराया गया । वार्ड 12 जे.सी. मिल रोड पर अवैध कनेक्शनों को काटे जाने से इस क्षेत्र में पानी का दबाव बढ़ा तथा नागरिकों को पर्याप्त पानी मिला ।     

       आज नूरगंज पानी की टंकी को पूर्ण भरने के बाद लगभग 3 घण्टे ओवर फ्लो को पानी दिया गया जिससे नलों में पानी का दबाव बनने से पार्षद श्रीमती पुष्पा ओमप्रकाश नामदेव के वार्ड लोहामण्डी तथा भरत चौधरी के वार्ड नूरगंज, गुदड़ी, पार्षद विकास जैन के वार्ड मद्दी का बाजार, केशव मांझी के वार्ड किलागेट के नीचे, जामा मस्जिद के पीछे के क्षेत्र में, मान सिंह भगवती राजपूत के वार्ड में उन क्षेत्रों में पानी पहुंचा जहां पिछले कई दिनों से पेयजल की किल्लत थी ।

       लश्कर पश्चिम क्षेत्र के सहायकयंत्री अलबेल शर्मा द्वारा बताया गया कि आज समाधिया कॉलोनी के बी ब्लॉक में नई बोर चालू की गई एवं समाधिया कॉलोनी में पूर्व में जनभागीदारी से कराये गये बोर में पर्याप्त पानी नहीं आने से पार्षद सतीश बोहरे द्वारा उक्त बोर में तत्काल फलसिंग कराये जाने के निर्देश पी.एच.ई. के अधिकारियों को दिये । इसके अलावा लेले की बगीचे में पानी की लाईन चौक होने से नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा था। हनुमान चौराहे के बाल्ब की मरम्मत कराई गई जिससे नई सड़क क्षेत्र में कल पर्याप्त दबाव का पानी मिल सकेगा ।

      लश्कर पूर्व के सहायकयंत्री के.सी. अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुये बताया है कि निर्धन नगर में पाईप लाईन मिलान का कार्य कराया गया, साथ ही मोटरपम्प में पाईप लाईन बढ़ायी गई। निर्धन नगर के पास राईडर कनेक्शन की मरम्मत की गई एवं स्लूज बाल्ब रिपेयर किया गया । विनयनगर सेक्टर न. 4 में कार्य कराया गया । दाल बाजार एवं लोहिया बाजार के स्लूज बाल्ब रिपेयर कराये गये साथ ही दाल बाजार एवं रोशनीघर पर मोटरपम्प सुधार का कार्य किया गया । पत्रकार कॉलोनी विनय नगर सेक्टर क्र. 3 में पाईप लाईन बढ़ाने का कार्य कराया गया । कल प्रात: भी 4.30 बजे लश्कर पूर्व और पश्चिम क्षेत्र में एक साथ पानी छोड़ा जावेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: