गुरुवार, 15 मई 2008

फायर बिग्रेड ने आठ स्थानों पर आग बुझाई

फायर बिग्रेड ने आठ स्थानों पर आग बुझाई

ग्‍वालियर 14 मई 08, नगर निगम फायर ऑफीसर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि आज फायर बिग्रेड द्वारा सराफा बाजार, लड्डू वाले की छत कवाड़े में लगी आग को बुझाया गया। ग्राम मिलावली में गुरनाम सिंह एवं जसवीर सिंह के कूपों में आग लगने की शिकायत प्राप्त हुई, जहां गाड़ी बेचकर आग बुझाने का कार्य किया गया । इस स्थान पर पांच कूप जलने से बुझाया गया।

ग्राम आरोन में फायर कॉल गाड़ी भेजी गई जो अभी वापिस नहीं आई है। ग्राम बिजौली के थाने की छत के ऊपर आग की शिकायत प्राप्त हुई जिसे बुझाया गया। ग्राम सुझवाया थाना तिघरा परमाल प्रजापति पुत्र तुलसीराम प्रजापति, एक भैंस दो बछिया जल गई साथ ही लगभग 2 लाख रू. का नुक्सान हुआ। ग्राम कक्षपुरा थाना महाराजपुरा रामचित्र मिर्धा के यहां बिजली के तार टूटन से छपरों में आग लग गई जिससे आठ भैंसे झुलस गई तथा एक भैंस करण्ण्ट लगने से मर गई । केदारपुर मढ़िया थाना झांसी रोड राजेन्द्र सिंह गुर्जर के यहां आग बुझाने का कार्य किया जिसमें लगभग एक हजार रू. का नुक्सान हुआ । अकबरपुर थाना पुरानी छावनी शेरपुर के पास पंचकुईया में गाड़ी भेजी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: