गुरुवार, 8 मई 2008

इस माह में विशाल किसान मेला आयोजित होगा

इस माह में विशाल किसान मेला आयोजित होगा

ग्वालियर 6 मई 08 मई माह के अंतिम सप्ताह में 5 दिवसीय विशाल किसान मेले का आयोजन किया जायेगा यह किसान मेला कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालियर में आयोजित होगा उक्त आशय की जानकारी कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किसान मेले के आयोजन के संबंध में आज आयोजित बैठक में दी गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, .डी.एम. श्री वेदप्रकाश, प्रभारी संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री जे.एस. यादव सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने किसान मेला के आयोजन के संबंध में चर्चा करते हुये संयुक्त संचालक किसान कल्याण को निर्देश दिये कि किसान मेला के आयोजन की जानकारी कृषकों को विभिन्न माध्यमों से प्रदाय की जाये । जिससे कृषक मेले का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें ।

       कलेक्टर ने संयुक्त संचालक कृषि को निर्देश दिये कि किसान मेले में कृषकों को कृषि के क्षेत्र में उपयोग होने वाली नई-नई तकनीकी के साथ-साथ कम लागत में अधिक कृषि उत्पादन की विधियों की जानकारी भी दी जाये । उन्होंने कहा कि मेले में कृषकों के मिट्टी परीक्षण हेतु प्रयोगशाला की व्यवस्था की जाये तथा कृषकों को मिट्टी परीक्षण हेतु प्रेरित भी किया जाये ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने संयुक्त संचालक को निर्देश दिये कि किसान मेले के आयोजन हेतु एक कार्ययोजना तैयार की जाये । जिससे कृषि से जुड़े सभी विभागों को भी इसमें शामिल किया जा सके।

       संयुक्त संचालक श्री जे.एस. यादव ने बताया कि 5 दिवसीय किसान मेले में कृषकों से जुड़े उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, मछली पालन, सहकारिता आदि विभागों सहित लगभग 50 खाद्, बीज, कीटनाशक दवाओं की कंपनियों द्वारा अपने-अपने स्टॉलों के माध्यम से कृषकों के हितों एवं कल्याण से जुड़ी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उत्पादों की जानकारी पेम्पलेट, फोल्डर एवं प्रादर्शों के माध्यम से दी जायेगी ।

       उन्होंने बताया कि किसान मेले में प्रतिदिन लगभग 2 हजार किसान भाग लेंगे । इसके लिये प्रत्येक गांव से कम से कम 10 किसान शिरकत करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: