गुरुवार, 8 मई 2008

कोई भी विकलांग व्यक्ति विकलांग पेंशन से वंचित न रहे शहरी क्षेत्रों के भूमिहीन परिवारों का सर्वे करने के निर्देश

कोई भी विकलांग व्यक्ति विकलांग पेंशन से वंचित रहे शहरी क्षेत्रों के भूमिहीन परिवारों का सर्वे करने के निर्देश

ग्वालियर 6 मई 08 कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आयोजित होने वाले कैम्पों में पृथक से स्टॉल लगाकर विभाग की योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्र लोगों को लाभान्वित करें आपने कहा कि केम्पों के जरिये सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृध्दावस्था पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता जैसे प्रकरणों में राशि स्वीकृत कर वितरित की जाये। कलेक्टर ने कहा कि विकलांगों को उनकी पात्रता के अनुसार सभी सुविधायें मुहैया कराई जायें जिससे कोई भी विकलांग व्यक्ति विकलांग पेंशन से वंचित रहें। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टाईम लिमिट की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, .डी.एम. श्री वेदप्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

       बैठक को संबोधित करते हुये कलेक्टर ने शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि वे शहरी क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों का सर्वे कर संबंधित नगर पालिका, नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कराये साथ ही स्वयं नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं का भ्रमण कर सर्वे की नियमित मॉनिटरिंग करें । कलेक्टर ने कहा कि सर्वेक्षण के आधार पर भूमिहीन परिवारों को पट्टे देने की कार्यवाही की जाना है । पेयजल के शुध्दीकरण पर चर्चा करते हुये कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल स्त्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर डालकर शुध्दीकरण करने, घर-घर क्लोरिन की गोलिया बाटने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि ''परख अभियान'' के दौरान 380 बिगड़े मिले हैण्डपम्पों को तत्काल दुरूस्त करायें ।

       उन्होंने कहा कि कहीं पर भी पेयजल अवरोध नहीं हो । पेयजल योजनाओं से संबंधित डी.पी. चालू रहे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि परख सर्वे के दौरान 66 क्षेत्रों में टीकाकरण के लिये भ्रमण नहीं हुआ है । इसकी जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये । आपने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि परख कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रतिमाह की 9 तारीख तक हर हाल में प्रस्तुत हो जाना चाहिये । कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को 10 शिक्षकों को उनकी गंभीर बीमारी के लिये दी जाने वाली सहायता को तत्काल मुहैया कराकर अगली टी.एल. बैठक में पालन प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये । बैठक में बाल संजीवनी अभियान और कृषक मेला आयोजन की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: