नगर पालिक निगम, ग्वालियर आमखो टंकी भरने के लिये पांच स्लूस बाल्ब बदले, दो मरम्मत किये गये
ग्वालियर 04 मई 2008 । आमखो पानी की टंकी को भरने के लिये मोतीझील रक्कस टेंक से आने वाली 24 इंची पाईप लाईन में आज निगमायुक्त मे निर्देश पर पांच स्थानों पर सेंट्रल जेल से अचलेश्वर मंदिर के बीच स्लूस बाल बदले गये। इस लाईन में उक्त पांच स्थानों पर लीकेज होने से आमखो पानी की टंकी पूरी तरह नहीं भर पा रही थी। सहायकयंत्री केसी अग्रवाल द्वारा बताया गया कि इस लाईन के दो स्लूस बाल्ब मरम्मत भी किये गये । उनके द्वारा बताया गया कि अब इन लोकेजों के बंद होने से आमखो टंकी में पर्याप्त पानी चढ़ाया जा सकेगा। श्री अग्रवाल द्वारा जनसंपर्क के माध्यम से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि रात्रि में रायडरों को नागरिकों द्वारा खोले जाने की शिकायतों पर काबू पाने के लिये पुलिस बल के साथ आज से पेट्रोलिंग प्रांरभ कर दी गई है यदि कोई नागरिक रायडर खोलते हुये पाया जाता है तो उसके विरूद्ध पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें