सोमवार, 5 मई 2008

नगर पालिक निगम, ग्वालियर होली के बाद पहली बार पानी मिलने पर झूम उठे गुदड़ी के लाल

नगर पालिक निगम, ग्वालियर होली के बाद पहली बार पानी मिलने पर झूम उठे गुदड़ी के लाल

ग्वालियर 04 मई 2008 । महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज गुदड़ी मोहल्ला हरिजन बस्ती के नागरिकों की शिकायत पर ग्वालियर क्षेत्र में पेयजल के वितरण की व्यवस्था का अकस्मात् निरीक्षण प्रात: 4:00 बजे किया। सुबह 4:00 बजे महापौर जब सेवानगर क्षेत्र में हरिजन बस्ती में कुण्डी खटखटाकर जब लोगों को जगाया कि पानी देखा क्या, तो स्थानीय महिलाओं ने कहा कि होली के बाद आज पहली बार घर में पानी बहा। महापौर ने कहा कि आज से निरंतर घरों में पानी आयेगा। इससे पूर्व महापौर ठीक 4:00 बजे नूरगंज टंकी पर वितरण व्यवस्था देखने पहुंचे तथा मौजूदा स्टॉफ से टंकी के भराव की स्थिति जानी। स्टॉफ द्वारा बताया गया कि टंकी पर्याप्त मात्रा में समय से पूर्व भरी जा रही है तथा टंकी के ओवर फ्लों से प्राप्त पानी को सेवानगर, गुदड़ी मोहल्ला इत्यादि में अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है।

       

        दौरे के प्रारंभ में ही स्थानीय पार्षद श्रीमती पुष्पा नामदेव की पति श्री ओमप्रकाश नामदेव को महापौर द्वारा अपने साथ लिया गया तथा स्थानीय नागरिकों को एकत्रित कर उनकी पानी से संबंधित समस्याओं का जायजा लिया गया। महापौर के दौरे की खबर पाकर स्थानीय पार्षद श्री विकास जैन, नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर, श्री केशव मांझी, श्री जगदीश पटेल, इत्यादि पार्षदगण भी तत्काल महापौर के निरीक्षण में शामिल हुये। श्री पार्षद विकास जैन द्वारा मैदायी मोहल्ले में समुचित मात्रा में पानी न पहुंचने की शिकायत की गई, जिस पर महापौर द्वारा सहायकयंत्री श्री एमएल शर्मा को पांच दिवस में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

 

        निरीक्षण के अगले चरण में महापौर गुदड़ी मोहल्ले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहुंचे तथा व्याप्त पेयजल सप्लाई की समस्याओं का अवलोकन कर स्थल पर ही कार्यपालनयंत्री श्री पीएन ग़ौड़, एसएल बाथम, प्रोजेक्ट प्रभारी केक़े श्रीवास्तव, उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदोरिया, सहायक आयुक्त गुलाब राव काले को निर्देश दिया कि वे संबंधित शिकायती क्षेत्र वाले पार्षदों के साथ तीन दिन में बैठक कर समस्या का स्थाई समाधान निकाले। नगर निगम द्वारा जनता को पेयजल पिलाने में किसी प्रकार की कोताई नहीं बरती जावें। पार्षद केशव मांझी द्वारा निरीक्षण के दौरान महापौर को बताया गया कि वेंचुरी से घासमण्डी तक डाली गई लाईन यदि बड़े व्यास की कर दी जाती है तो उनके क्षेत्र में जल समस्या का स्थाई निराकरण हो सकेगा। प्रोजेक्ट उदय के परियोजना प्रभारी केक़े श्रीवास्तव द्वारा भी पार्षद केशव मांझी के सुझाव पर सहमति दी गई, जिस पर महापौर द्वारा तत्काल परीक्षण कराकर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये गये।

       

        हजीरा क्षेत्र में पार्षद जगदीश पटेल के साथ महापौर ने उनके क्षेत्र का भ्रमण किया। लधेड़ी से हजीरा तक अनेक स्थानों पर नागरिक अपनी दुकानें, भैंसे तथा वाहन धोते हुये पाये गये, जिन्हें महापौर द्वारा जल के अपव्यय के रोकने की हिदायत दी गई। स्टेट बैंक चौराहे पर स्थित अग्रवाल हलवाई द्वारा सड़क धुलाई टिल्लू पम्प लगाकर पाये जाने पर महापौर द्वारा साथ चल रहे अधिकारियों को संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। महापौर द्वारा ग्वालियर के उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदोरिया एवं सहायक आयुक्त गुलाब राव काले को निर्देश दिया गया कि वे मदाखलत अमले के साथ क्षेत्र में प्रतिदिन पेट्रोलिंग कर पानी के अपव्यय को रोककर असमान वितरण की स्थिति पर नियंत्रण पाये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: