मंगलवार, 6 मई 2008

नगर विकास योजनाओं में ढिलाई पर सख्त कार्रवाई होगी - कलेक्टर

नगर विकास योजनाओं में ढिलाई पर सख्त कार्रवाई होगी - कलेक्टर

ग्वालियर नगर के विकास कार्यों की योजनावार समीक्षा हुई

ग्वालियर 5 मई 08 ग्वालियर नगर की विकास योजनाओं से जुड़े अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करायें अब तक शुरू नहीं हो सके कार्यों के मार्ग की बाधाओं को भी व्यक्तिगत रूचि लेकर एवं विभागीय समन्वय स्थापित कर दूर करें ग्वालियर नगर के विकास कार्यों में मुख्यमंत्री स्वयं रूचि ले रहे हैं, अत: इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई पर सख्त कार्रवाई होगी यह निर्देश जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने आज यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में सम्पन्न हुई बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये नगर के विकास कार्यों की समीक्षा के लिये बुलाई गई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सहित उद्योग केन्द्र विकास निगम, मंडी, लोक निर्माण, जल संसाधन अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे

       उल्लेखनीय है कि ग्वालियर नगर के सुनियोजित विकास को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुरू से ही चिन्तित रहे हैं । उन्होंने गत वर्ष ग्वालियर में उच्च स्तरीय बैठक लेकर नगर की विकास योजनाओं को अंतिम रूप दिया था । साथ ही राजधानी स्तर पर भी समय-समय पर उच्च स्तरीय बैठकें लेकर वे योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर नगर के विकास कार्यों से जुड़े अधिकारियों को समय-सीमा निर्धारित कर कार्य पूर्ण करने के लिये साफतौर पर हिदायत दी है ।

       जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने आज नगर विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि हुजरात कोतवाली के समीप स्थित संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें अपने कार्यालय को इसी सप्ताह मोती महल में सिफट कर लें, ताकि वहां माधव प्लाजा का काम शुरू हो सके । उन्होंने जे.ए. हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ. महाजन से कहा कि नवनिर्मित ट्राम सेंटर में चिकित्सीय काम जल्द से जल्द आरंभ करायें । इसे शुरू कराने में मुख्यमंत्री की विशेष रूचि है । अत: अभी स्थानीय स्तर पर उपलब्ध स्टाफ से ही यह केन्द्र शुरू करें । साथ ही शासन को स्टाफ की पूर्ति व उपकरणों के लिये भेजे गये प्रस्ताव को सतत संपर्क कर मंजूर करायें । जिला कलेक्टर ने कालपी ब्रिज के कार्य में तेजी लाने के लिये लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा सूचना प्रौद्योगिकी पार्क के काम शुरू करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । उन्होंने जलमल निकास योजना, स्टोन पार्क, लोहा मंडी व नवीन कृषि उपज मंडी, नगर की पेयजल योजना, सेज, नगरीय सड़कें, थाटीपुर पुनर्धनत्वीकरण योजना सहित नगर विकास से संबंधित अन्य योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की ।

       बैठक में बताया गया कि स्टोन पार्क में सभी विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं । साथ ही 69 फर्मो को भूमि आंवटन आशय पत्र जारी कर दिये गये हैं । गोले के मंदिर के समीप बनाई जा रही कृषि उपज मंडी समिति में बाउण्ड्री वॉल, प्लेटफॉर्म व डब्ल्यु.बी.एम. सड़क निर्माण सहित अन्य काम शुरू हो चुके हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: