सोमवार, 5 मई 2008

बाल संजीवनी अभियान : वातावरण निर्माण के लिये कार्यशाला आज

बाल संजीवनी अभियान : वातावरण निर्माण के लिये कार्यशाला आज

ग्वालियर 4 मई 08 प्रदेश सरकार की पहल पर आगामी 15 मई से  एक पखवाड़े तक चलने वाले बाल संजीवनी अभियान के पूर्व जिले में वातावरण निर्माण के प्रयास किये जा रहे हैं। इस कड़ी में 5 मई को प्रात: 11 बजे से राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान के ऑडीटोरियम में एक कार्यशाला रखी गई है महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, पंचायत ग्रामीण विकास आदि विभागों के जिला खंड स्तरीय अधिकारियों से लेकर मैदानी कर्मचारी हिस्सा लेंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्यव्यापी बाल संजीवनी अभियान का 12वा चरण आगामी 15 मई से 30 मई तक ग्वालियर जिले में भी संचालित होगा जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि जिले में बाल संजीवनी अभियान को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिये सभी तैयारियां जल्द पूर्ण की जायें साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि जन्म से : वर्ष तक का कोई भी बच्चा वजन लेने से वंचित रहे प्रदेश में अब तक आयोजित हुये बाल संजीवनी अभियानों के माध्यम से कुपोषण मुक्ति कार्यक्रम तथा आंगनबाड़ी गतिविधियों को संचालित करने में प्रभावी मदद मिली है इस अभियान के अब तक 11 चरण सफलतापूर्वक संचालित किये जा चुके हैं सरकार ने इन चरणों की सफलता से प्रेरित होकर अभियान का 12वा चरण संचालित करने का निर्णय लिया है

 

कोई टिप्पणी नहीं: