बी.पी.एल. सूची के अपीलीय आवेदनों के निराकरण के लिये विशेष अभियान आज से
ग्वालियर 4 मई 08 । प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के परिपालन में जिले में बी.पी.एल. सूची के अपीलीय आवेदनों के निराकरण के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस कड़ी में ग्वालियर नगर के बी.पी.एल. आवेदन पत्रों के निराकरण के लिये 5 मई से 9 मई तक विशेष सघन जांच अभियान चलेगा । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने इस काम को प्रभावी ढंग से अंजाम देने के लिये डिप्टी कलेक्टर स्तर के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये हैं ।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 2,3,25,26,32,36,42,46,48,49 व 57 के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आदित्य सिंह तोमर को जिम्मेदारी सौंपी है । इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 14, व 16 से 24 वार्ड क्रमांक तक के लिये सिटी मजिस्ट्रेट श्री शिवराज सिंह वर्मा को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है । वार्ड क्रमांक 27 से 31 एवं 38 से 40 तक के वार्डों के लिये सिटी मजिस्ट्रेट श्री एस.पी. त्रिपाठी, वार्ड क्रमांक 33, 34, 35, 37, 41, 43, 44, 45 एवं 59 के लिये सिटी मजिस्ट्रेट श्री शरद श्रोत्रिय एवं वार्ड क्रमांक 47, 50, 51 से 56 तथा 58 व 60 के लिये सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।
जिला कलेक्टर ने उक्त विशेष जांच दलों को संबंधित वार्ड कार्यालय पर उपस्थित होकर सघन जांच करने एवं बी.पी.एल. के पात्र व अपात्र की स्थिति के संबंध में यथोचित आदेश पारित करने के निर्देश दिये हैं । सघन जांच दल में संबंधित वार्ड के प्रशासकीय अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, नगरनिगम के जोनल अधिकारी, वार्ड अधिकारी व वार्ड कर संग्रहक भी साथ में रहेंगे । साथ ही समस्त पार्षदगणों से भी अपेक्षा की गई है कि वे इस सघन जांच अभियान के दौरान अपने-अपने वार्ड में मौजूद रहें जिससे पात्र परिवारों को बी.पी.एल. सूची में शामिल किया जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें