डी.एफ.आई.डी. के दल ने उपनगरीय आयुक्त कार्यालय मुरार का निरीक्षण किया
ग्वालियर दिनांक 14 मई 2008- म0प्र0 गरीबोन्मुखी परियोजना के तहत नगर निगम में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने आज डी.एफ.आई.डी. का दल सुश्री देवश्री मुखर्जी और आरिफ गौरी के नेतृत्व में ग्वालियर आया । दल के साथ भोपाल से टीम के सदस्य डॉ. रिचर्ड स्लेटर तथा उर्वी मंकण भी उपस्थित थी । दल द्वारा सर्वप्रथम उपनगरीय कार्यालय मुरार का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल द्वारा जनता की समस्याओं के निराकरण्ण के लिये अपनाई जा रही पध्दतियों का परीक्षण्ा किया तथा क्षेत्र की जानकारी उपायुक्त मुरार डॉ0 प्रदीप श्रीवास्तव तथा सहायक आयुक्त श्याम कुमार खरे से ली ।
दल की प्रमुख देवश्री मुखर्जी द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि प्रदेश में शासन के विकेन्द्रीकरण का यह पहला प्रयोग है और इस प्रयोग के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं । मुरार की जनता जिसे अपने निगम संबंधी कार्यों के लिये 12 कि0मी0 चले महाराज मुख्यालय पहुंचना पड़ता था अब जनकल्याण की योजनाओं, बिल्डिंग परमीशन, नामांकन, विद्युत, सफाई एवं पानी, सम्पत्तिकर निर्धारण आदि की कार्यवाहियों के लिये महाराज बाड़े तक नहीं जावेगी । उन्होंने नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रांरभ किये गये इन उपनगरीय कार्यालयीन व्यवस्था की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाकर नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराई जायें । डी.एफ.आई.डी. इसके लिये सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिये सहमत है।
इसके बाद डी.एफ.आई.डी. का यह दल हुरावली में गरीब बस्तियों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचा जहां सूक्ष्म स्तरीय नियोजन की प्रक्रिया में भाग लेने वाली महिलाओं से डी.एफ.आई.डी. के दल ने चर्चा की तथा उनकी समस्यायें सुनी । डी.एफ.आई.डी. द्वारा दिये जाने वाले शतप्रतिशत अनुदान से इन क्षेत्रों में कराये जाने वाले कार्यों में इस्तमाल किस प्रकार किया जावेगा इस पर भी चर्चा हुई । डी.एफ.आई.डी. के दल प्रमुख देवश्री मुखर्जी तथा आरिफ गौरी द्वारा नगर निगम द्वारा विगत एक वर्षों में गरीबोन्मुखी परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि नगर निगम ग्वालियर अपने आगामी चरण में और तेजी से कार्य करेगी । इसके पश्चात डी.एफ.आई.डी. का दल सायं 4 बजे आयुक्त कार्यालय में पिछले वर्ष किये गये कार्यां की समीक्षा के लिये उपस्थित इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर, राजेन्द्र जैन, दत्तात्रेय भालेराव, श्रीमती हेमलता भदौरिया, निगमायुक्त राजेश बाथम, सिटीप्लानर विष्णु खरे, अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव, कार्यपालनंयत्री दिनेश अग्रवाल, उपायुक्त अभय राजनगांवकर, देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्याम कुमार खरे, जयकिशन गौड़, गुलाबराव काले उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें