अधिकारी पेयजल आपूर्ति की सतत् समीक्षा करें - कलेक्टर श्रीवास्तव
ग्वालियर 11 मार्च 08 । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने जिले में पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सतत् रूप से समीक्षा करें ।
कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव आज अपने कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के साथ-साथ पेजयल आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, ए.डी.एम. श्री वेदप्रकाश सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुये परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को निर्देश दिये कि वे जिले की सभी नगरीय निकायों में पेजयल आपूर्ति की सतत् रूप से समीक्षा करें । ऐसे वार्ड जहां पेयजल परिवहन की आवश्यकता है, उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल परिवहन सुनिश्चित किया जाये ।
श्री श्रीवास्तव ने सभी जिला प्रमुखों से कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर यह सुनिश्चित किया जाये कि इस वर्ष के लिये निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति समय सीमा में पूर्ण हो ।
उन्होंने किसान क्रेडिट कार्डों की प्रगति की समीक्षा करते हुये अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिये कि बैंकों के जिला समन्वयकों से समन्वय कर क्रेडिट कार्डों के वितरण में प्रगति लाये । इसके लिये संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भी समीक्षा करें । उन्होंने संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें को निर्देश दिये कि वह अपना निरीक्षण रोस्टर समय पूर्व प्रस्तुत करें ।
दो दिवसीय लोक कल्याण शिविर आज से
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 12 एवं 13 मार्च को जिला पंचायत कार्यालय परिसर ग्वालियर में प्रात: 11 बजे से आयोजित होने वाले दो दिवसीय लोक कल्याण शिविर में सभी विभागों के जिला अधिकारी आवश्यक रूप से उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का निराकरण करें । ग्रामीणों को इस शिविर की जानकारी देने हेतु मुनादी कराने के जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये । बैठक में कलेक्टर ने लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण तथा पिन्टो पार्क पर श्रमिक शेड निर्माण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें