संभाग में 1,17,348 राजस्व प्रकरणों का निराकरण
ग्वालियर 3 जून 08 । ग्वालियर संभाग में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आई है । चालू राजस्व वर्ष के अप्रैल 08 के अंत तक संभाग के पांचों जिलों में एक लाख 17 हजार 348 प्रकरणों का निराकरण किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संभाग में एक अक्टूबर 07 की स्थिति में 19 हजार 853 प्रकरण लंबित थे । एक अक्टूबर 07 से अप्रैल 08 तक एक लाख 16 हजार 505 प्रकरण और दायर किये गये इस तरह कुल एक लाख 36 हजार 353 प्रकरणों में से अप्रैल 08 तक एक लाख 17 हजार 348 प्रकरणों का निराकरण किया गया । निराकरण के लिये शेष बचे 19 हजार 10 प्रकरणें में से एक वर्ष तक लंबित 12 हजार 216 प्रकरण, दो वर्ष तक 5 हजार 688 और तीन वर्ष एवं इससे अधिक समय अवधि के एक हजार 106 प्रकरण लंबित है ।
संभाग में सर्वाधिक 40 हजार 813 प्रकरणों का निराकरण ग्वालियर जिले में किया गया है । शिवपुरी जिले में 26 हजार 726, गुना जिले में 22 हजार 391, दतिया जिले में 16 हजार 886 और अशोकनगर जिले में 10 हजार 532 प्रकरणों का निराकरण किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें