बाल संजीवनी अभियान के 12वें चरण के दौरान एक लाख 59 हजार से अधिक बच्चों का लिया वजन
ग्वालियर 5 जून 08 । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 15 मई से शुरू हुये 12 वें बाल संजीवनी अभियान के तहत जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित एक हजार 165 वजन मेलों के माध्यम से 0 से 5 वर्ष तक के एक लाख 59 हजार 980 बच्चों का वजन लिया गया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत एक लाख 59 हजार 980 बच्चों के साथ-साथ 38 हजार 607 गर्भवती महिला एवं 65 हजार 94 किशोरी बालिकाओं का भी वजन लिया गया । अभियान के दौरान 94 हजार 80 बच्चों को विटामिन ''ए'' की खुराक तथा एक लाख 8 हजार 668 हितग्राहियों को डी वर्मिंग की गोलियां प्रदाय की गईं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें