अखिल भारतीय मलखम्भ में महाराष्ट्र का दबदबा
ग्वालियर 5 जून 08 । ग्वालियर में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय आमंत्रण मलखम्भ प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुये बालक-बालिका दोनों वर्गों में टीम चैम्पियनशिप और व्यक्तिगत स्पर्धाओं पर कब्जा किया ।
लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में हुई इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में समर्थ व्यायाम मंदिर दादर की टीम ने जहां बालक-बालिका दोनों वर्गों में टीम चैम्पियानशिप जीती वहीं दादर के ही स्वप्निल खेसे ने पोल मलखम्भ बालक वर्ग में और मदुरा फनसीकर ने रोप मलखम्भ बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीता । टीम चैम्पियनशिप में लोकमान्य तिलक स्कूल उज्जैन दूसरी और झांसी व्यायाम मंदिर तीसरे स्थान पर रहा । बालिका वर्ग में सांगली महाराष्ट्र ने दूसरा और उज्जैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । व्यक्तिगत स्पर्धा में बालका वर्ग में श्रीकांत माधवी ने रजत और सांगली के रतन पाटिल ने कांस्य पदक जीता । बालिकाओं में प्राची फनसीकर दूसरे और सांगली की रोहिनी पाटिल तीसरे स्थान पर रहीं । विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के कुलपति मेजर जनरल श्री एस.एन. मुखर्जी ने प्रदान किये । मध्यप्रदेश खेल एवं युवक कल्याण विभाग, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा एवं खेल संस्थान ग्वालियर और मध्यप्रदेश मलखम्भ संघ के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार ग्वालियर में आयोजित अखिल भारतीय मलखम्भ प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 300 प्रतियोगियों ने भाग लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें