रविवार, 1 जून 2008

सांस्कृतिक उत्सव ''धरोहर'' 2 व 3 जून को

सांस्कृतिक उत्सव ''धरोहर'' 23 जून को

ग्वालियर 31 मई 08 । दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ''धरोहर'' 2 3 जून को ग्वालियर में आयोजित होगा । ''धरोहर'' समारोह के तहत दोनो दिन रात्रि 8 बजे से महाराज बाड़े पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे । समारोह का शुभारंभ 2 जून को रात्रि 8 बजे होगा । शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे । जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा समारोह की अध्यक्षता करेंगे । महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। समापन समारोह 3 जून को रात्रि 8 बजे सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आथित्य एवं महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में आयोजित होगा । धरोहर उत्सव राज्य शासन के संस्कृति संचालनालय द्वारा जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से आयोजित किया गया है ।

सूफियाना कब्बाली से लेकर गिध्दा-भांगड़ा व राई लोक नृत्यों की बिखरेगी छटा

       ''धरोहर'' उत्सव में जहां वायलिन वादन व मणिपुरी समूह नृत्य होंगे वहीं सूफियाना कब्बाली व पारपंरिक लोकनृत्यों की छटा भी बिखरेगी । उत्सव के प्रथम दिन यानि  2 जून को वायलिन वादन, मणिपुरी समूह नृत्य व सूफियाना कब्बाली का आयोजन होगा । 3 जून को पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति होगी । जिनमें सिध्दी धमाल (गुजरात), गिध्दा-भांगड़ा (पंजाब), मांगणियार (राजस्थान), मयूरभंज (उड़ीसा), बधाई, नौरता, गणगौर, राई, मटकी (मध्यप्रदेश), ब्रज की होली (उत्तरप्रदेश) आदि लोकनृत्यों की प्रस्तुति सुप्रसिध्द कलाकारों द्वारा दी जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: